नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को जयंती पर स्मरण और नमन करते हुए कहा कि उनके विचार तथा आदर्शों ने राष्ट्र के लाखों लोगों को सम्बल दिया है।
डाॅ. मुखर्जी की आज 119 वीं जंयती है। मोदी ने डाॅ. मुखर्जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए ट्वीट किया, “ डाॅ. मुखर्जी को मैं उनकी जंयती पर नमन करता हूं। वह एक समर्पित राष्ट्रभक्त थे , जिन्होंने भारत के विकास में असाधारण योगदान किया। देश की एकता को और मजबूत करने के लिए प्रेरणादायक प्रयास किये। उनके विचार और आदर्श राष्ट्र के लाखों लोगों को मजबूती देते हैं।
अमित शाह ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर नमन करते हुए कहा कि सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर केन्द्रित जनसंघ और आज की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनकी ही दूरदर्शिता का परिणाम है। डा. मुखर्जी की आज 119 वीं जयंती है। शाह ने डा. मुखर्जी को जयंती पर श्रद्धा सुमन करते हुए ट्वीट में लिखा, “ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के रूप में देश को एक ऐसा दूरदर्शी नेता मिला जिसने भारत की समस्याओं के मूल कारणों और स्थायी समाधानों पर जोर दिया तथा उनके लिए जीवन पर्यन्त संघर्ष किया ।
सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर केन्द्रित जनसंघ और आज की भाजपा डॉ. मुखर्जी की ही दूरदर्शिता का परिणाम है। उन्होंने आगे लिखा,” डॉ. मुखर्जी ने शिक्षा और औद्योगिक क्षेत्र में सुधार के लिए भी बहुत अभिनव कार्य किये। वह शिक्षा की गुणवत्ता और शोध कार्यों के बहुत बड़े पक्षधर थे। कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाए रखने एवं देश की एकता तथा अखंडता के लिए उनका समर्पण और बलिदान देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।