
शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया की सबसे लंबी सुरंग का शनिवार को उद्घाटन करेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर इस सुरंग का नाम अटल टनल रखा गया है। इसके उद्घाटन से एक दिन पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को मनाली पहुंचे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मनाली पहुंचने पर सुबह साढ़े 11 बजे उनका स्वागत किया।
बाद में दोनों नेता रोहतांग पहुंचे और अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन अक्टूबर को इसका उद्घाटन करेंगे। शनिवार को सुबह दस बजे उद्घाटन का समय तय किया गया है। इसके लिए सुबह बज सवा नौ बजे के करीब प्रधानमंत्री मोदी हेलीकॉप्टर से सासे हेलीपेड पर लैंड करेंगे। उद्घाटन समारोह के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के हिसाब से तैयारी की गई है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को समारोह के सीधे प्रसारण के लिए एलइडी स्क्रीन लगाने के लिए तय किए गए 90 जगहों पर लोगों के बैठने की उचित सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इन जगहों पर मौजूद लोगों द्वारा सामाजिक दूरी और फेस मास्क का प्रयोग भी सुनिश्चित करने को कहा गया है। बहरहाल, प्रधानमंत्री सुबह सवा नौ बजे उद्घाटन के लिए पहुंचेंगे और सड़क मार्ग से मनाली जाएंगे, कुछ देर गेस्ट हाऊस में रूकने के बाद दस बजे अटल टनल के साऊथ पोर्टल से उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बाद वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद सोलंग वैली जाने का कार्यक्रम है।