
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। खुफिया ब्यूरो, आईबी में काम करने वाले अंकित शर्मा की दिल्ली दंगों के दौरान हुई हत्या के आरोपी ताहिर हुसैन के ऊपर अब पुलिस ने धन शोधन का मामला भी दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि अंकित शर्मा की हत्या का आरोपी बनाए जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने ताहिर हुसैन को पार्टी से निलंबित कर दिया था। बाद में ताहिर हुसैन ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया।अब प्रवर्तन निदेशालय, ईडी ने ताहिर हुसैन, इस्लामी समूह पीएफआई और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ धन शोधन और दंगों के लिए कथित तौर पर पैसा मुहैया करवाने का मामला दर्ज किया। अधिकारियों ने बताया कि हुसैन के खिलाफ ईडी धन शोधन रोकथाम कानून, पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया है।
इससे पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के दौरान आईबी के एक कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप भी ताहिर हुसैन पर है। शर्मा के परिवार ने हुसैन पर हत्या का आरोप लगाया है। बहरहाल, पीएफआई पर भी धन शोधन का मामला दर्ज किया गया है। यह संगठन देश के कई हिस्सों में संशोधित नागरिकता कानून, सीएए के खिलाफ प्रदर्शनों को कथित तौर पर बढ़ावा देने के मामले में एक पीएमएलए जांच का सामना पहले से कर रहा है। पीएफआई पर आरोप है कि उसने देश में सीएए विरोधी प्रदर्शनों को बढ़ावा देने के लिए कथित तौर पर 120 करोड़ रुपए मुहैया करवाए। एजेंसी बीते पखवाड़े में संगठन के कई पदाधिकारियों से पूछताछ कर चुकी है। दूसरी ओर संगठन का दावा है कि उसके वित्तीय लेनदेन पूरी तरह से पारदर्शी हैं।