समाचार मुख्य

केरल के तट पर पहुंचा मॉनसून

ByNI Desk,
Share
केरल के तट पर पहुंचा मॉनसून
नई दिल्ली। आखिरकार दक्षिण पश्चिमी मॉनसून अपने तय समय पर केरल के तट पर पहुंच गया। इसके साथ ही भारत में चार महीने तक चलने वाले बरसात के मौसम की शुरुआत हो गई। भारतीय मौसम विभाग, आईएमडी ने अपने अनुमान में कहा है कि उत्तर भारत में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है जबकि मध्य भारत और दक्षिणी प्रायद्वीप में सामान्य बारिश होने का अनुमान है। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा है- दक्षिण पश्चिमी मॉनसून ने केरल में दस्तक दे दी। जून से सितंबर तक चलने वाले इस मॉनसून की वजह से देश में 75 फीसदी बारिश होती है। मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने 30 मई को मॉनसून आने की घोषणा की थी लेकिन आईएमडी ने इससे इनकार करते हुए कहा था कि मॉनसून तय समय पर यानी एक जून को ही आएगा।
Published

और पढ़ें