समाचार मुख्य

एक दिन में सवा लाख से ज्यादा संक्रमित!

ByNI Desk,
Share
एक दिन में सवा लाख से ज्यादा संक्रमित!
नई दिल्ली। दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमण के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। दुनिया में संक्रमितों की संख्या 81 लाख से ज्यादा हो गई है। मंगलवार की सुबह तक 24 घंटे में सवा लाख से ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद दुनिया में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 81 लाख से ज्यादा हो गई। सोमवार से मंगलवार की सुबह तक दुनिया में 81 लाख 68 हजार से ज्यादा संक्रमित हो गए, जिनमें से 42 लाख 65 हजार लोग इलाज से ठीक हुए हैं। दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बीच संक्रमण से मरने वालों की संख्या में हर दिन औसतन तीन से पांच हजार की बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार से लेकर मंगलवार की सुबह तक 24 घंटे में दुनिया भर में चार हजार से कुछ ज्यादा लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा चार लाख 40 हजार से ऊपर पहुंच गया। दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 21 लाख से ज्यादा हो गई है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार अकेले न्यूयॉर्क राज्य में सबसे ज्यादा तीन लाख 83 हजार 944 मामले हैं। वहां 30 हजार 825 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी, कैलिफोर्निया, इलिनॉय और मैसाचुसेट्स में एक लाख से ज्यादा मामले हैं। अमेरिका में मरने वालों की संख्या एक लाख 18 हजार 487 हो गई है। अमेरिका के बाद सबसे अधिक संक्रमित ब्राजील में संक्रमितों की संख्या आठ लाख 91 हजार से ज्यादा हो गई है। वहां मरने वालों की संख्या 44 हजार से ज्यादा हो गई है। ब्राजील में 24 घंटे में करीब 24 हजार नए मामले सामने आए। इसी दौरान करीब नौ सौ मरीजों की मौत हो गई। संक्रमितों की संख्या और मरने वालों की संख्या दोनों लिहाज से ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे सबसे ज्यादा संक्रमित देश रूस में संक्रमितों की संख्या पांच लाख 45 हजार से ज्यादा हो गई है। वहां पिछले 24 घंटे में 82 सौ से कुछ ज्यादा नए मामले आए। पिछले एक हफ्ते के मुकाबले संक्रमितों की संख्या में थोड़ी सी कमी आई है। रूस में अब तक 7,284 लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच खबर है कि मरने वालों की संख्या के लिहाज से तीसरे स्थान के देश ब्रिटेन ने अस्थमा, फेफड़े की बीमारी और त्वचा रोग की दवा डेक्सामेथासोन का कोरोना संक्रमितों पर परीक्षण किया गया है। नतीजे में सामने सामने आया है कि इससे मृत्यु दर को एक तिहाई कम करने में मदद मिली है। शोधकर्ताओं ने इस दवा को बड़ी कामयाबी बताया है।
Published

और पढ़ें