समाचार मुख्य

विरोध के कारण मोदी का असम दौरा रद्द

ByNI Desk,
Share
विरोध के कारण मोदी का असम दौरा रद्द
नई दिल्ली। संशोधित नागरिकता कानून, सीएए को लेकर असम और पूर्वोत्तर में चल रहे विरोध प्रदर्शनों की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का असम दौरा रद्द हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी को गुवाहाटी में 10 जनवरी को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 की शुरुआत करनी थी। यह यूथ गेम्स का तीसरा आयोजन है, जो 10 से 22 जनवरी के बीच खेले जाएगा। असम में सीएए के खिलाफ प्रदर्शनों की अगुआई कर रहे छात्र संगठन ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन, आसू ने प्रधानमंत्री के उद्घाटन समारोह में आने पर भारी विरोध की चेतावनी दी थी। माना जा रहा है कि इस विरोध की चेतावनी की वजह से प्रधानमंत्री उद्घाटन के लिए नहीं जा पाएंगे। खेलो इंडिया गेम्स के सीईओ ने इस बारे में कहा है- हमने प्रधानमंत्री मोदी को उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किया था, अब तक कोई आधिकारिक जवाब नहीं मिला। लेकिन अनौपचारिक तरीके से हमें बताया गया है कि प्रधानमंत्री नहीं आ पाएंगे। गौरतलब है कि सीएए और नागरिक रजिस्टर, एनआरसी के मुद्दे पर असम सहित पूर्वोत्तर में दिसंबर से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस दौरान हुई हिंसा में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। विरोध के चलते जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे का दौरा रद्द हो गया था और इस वजह से गुवाहाटी में 15 से 17 दिसंबर के बीच होने वाला भारत-जापान सम्मेलन भी रद्द करना पड़ा था। एनआरसी और सीएए को लेकर बांग्लादेश के विदेश मंत्री अब्दुल मोमिन और गृह मंत्री असदुज्जमान ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया था।
Published

और पढ़ें