समाचार मुख्य

एनडीए की बैठक रविवार को होगी

ByNI Desk,
Share
एनडीए की बैठक रविवार को होगी
पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के तीन दिन बाद भी सत्तारूढ़ एनडीए की औपचारिक बैठक नहीं हुई है और न ही इसके नेता का चुनाव हुआ है। हालांकि शुक्रवार को एनडीए के नेताओं की एक अनौपचारिक बैठक हुई, जिसमें तय किया गया कि रविवार को एनडीए की बैठक होगी। इसमें नेता का चुनाव किया जाएगा। इस बीच शुक्रवार की शाम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी निवर्तमान कैबिनेट की बैठक की। इसके बाद उन्होंने राज्यपाल फागू चौहान से मिल कर उनको अपना इस्तीफा सौंप दिया। राजभवन सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें इस्तीफा सौंपा। इससे पहले राज्य कैबिनेट की बैठक में नीतीश कुमार ने सभी मंत्रियों को धन्यवाद दिया। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने इस बैठक में कहा कि सभी मंत्रियों के कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर शुक्रवार को दिन में एनडीए के चार घटक दलों भाजपा, जदयू, हम और वीआईपी की अनौचारिक बैठक हुई। इसमें यह फैसला हुआ कि रविवार को एनडीए विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नीतीश कुमार को नेता चुना जाएगा। इसके बाद वे राज्यपाल से मिल कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। शुक्रवार को हुई बैठक के बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा- रविवार 15 नवंबर को साढ़े बारह बजे बैठक शुरू होगी और इसमें आगे निर्णय किया जाएगा। गौरतलब है कि भाजपा इस चुनाव में 74 सीट जीत कर एनडीए में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है जबकि जदयू को 43 सीटें मिली हैं। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के सभी बड़े नेताओं ने नीतीश कुमार को ही अगला मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही नीतीश कुमार को सत्तारूढ़ एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था।
Published

और पढ़ें