समाचार मुख्य

पहले दिन टिकट कटाने वालों को हुई खासी परेशानी

ByNI Desk,
Share
पहले दिन टिकट कटाने वालों को हुई खासी परेशानी
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए देश भर में लागू लॉकडाउन के बीच मंगलवार से शुरू हो रही ट्रेन सेवा के लिए सोमवार को टिकटों की बुकिंग शुरू हुई। पहले दिन टिकट बुक कराने वालों को खासी परेशानी हुई। आईआरसीटीसी की वेबसाइट ट्रैफिक की वजह से क्रैश हो गई। इस कारण टिकटों की बुकिंग चार बजे नहीं शुरू हो पाई। वेबसाइट में सुधार के बाद छह बजे से बुकिंग शुरू हुई और कई ट्रेनों में एसी क्लास की बुकिंग दस मिनट के अंदर ही पूरी हो गई। गौरतलब है कि रेलवे ने 12 मई से यात्रियों के लिए ट्रेन शुरू करने की योजना बनाई है। शुरुआत में सिर्फ दिल्ली से 15 रूटों पर ट्रेन चलाईं जाएंगी। अप और डाउन के लिहाज से इन ट्रेनों की संख्या 30 होगी। इनके सभी कोच एसी होंगे और इसके स्टॉप भी बेहद सीमित होंगे। इन ट्रेनों में यात्रा के लिए राजधानी ट्रेनों के बराबर किराया देना होगा। रेल मंत्रालय ने तय किया है कि टिकट सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट्स और मोबाइल ऐप के जरिए ही बुक हो सकेंगे। टिकट बुकिंग सोमवार की शाम चार बजे से शुरू होनी थी, लेकिन आईआरसीटीसी की वेबसाइट लोड ही नहीं हो पाई। बताया गया कि टिकट बुकिंग के लिए बड़ी तादाद में लोग इस साइट को खोल रहे हैं, जिसके चलते यह लोड नहीं हो पा रही है। बार बार साइट क्रैश हो रही थी और एप भी ठीक से काम नहीं कर रहा था। इस वजह से छह बजे से बुकिंग शुरू हुई। ये यात्री ट्रेनें नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए चलाई जाएंगी।
Published

और पढ़ें