नई दिल्ली। भारत और नेपाल के बीच संबंधों में कड़वाहट के बीच नेपाल के विदेश मंत्री गुरुवार को तीन दिन की भारत यात्रा पर पहुंचे हैं। गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच सीमा विवाद चल रहा है। इस विवाद के बीच नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली का गुरुवार से तीन दिन का भारत दौरा शुरू हुआ। गुरुवार की शाम को वे नई दिल्ली पहुंचे। इस दौरान वे भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की छठी बैठक में शामिल होंगे। इसके अलावा वे विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ कई मसलों पर बातचीत करेंगे।
दोनों देशों के बीच बातचीत में सीमा विवाद सबसे अहम माना जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले दिनों नेपाल ने भारत के एक हिस्से को अपने नक्शे में दिखाया था, जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ गया है। वैसे नेपाल में भी राजनीतिक संकट चल रहा है और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने संसद भंग कर दी है। माना जा रहा है कि नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के अंदर चल रही खींचतान की वजह से ओली ने संसद भंग की है। वहां मई में चुनाव होने वाले हैं। बहरहाल, नेपाल के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दोनों देशों के संयुक्त आयोग की बैठक में व्यापार, पारगमन संधि, ऊर्जा, सीमा विवाद, कोविड-19 में सहयोग, बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी, निवेश, कृषि, पर्यटन, संस्कृति सहित आपसी संबंधों से जुड़े दूसरे मसलों पर चर्चा होगी। गौरतलब है कि नेपाल में चीन का दखल काफी बढ़ गया है और इस वजह से भारत-नेपाल की दूरी भी बढ़ी है।