समाचार मुख्य

अल कायदा के नौ संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

ByNI Desk,
Share
अल कायदा के नौ संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
नई दिल्ली/कोलकाता। राष्ट्रीय जांच एजेंसी, एनआईए ने दो राज्यों पश्चिम बंगाल और केरल के अलग अलग शहरों में छापे मार कर अल कायदा के नौ संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। एनआईए ने अल कायदा के जिस मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है वह पाकिस्तान प्रायोजित था। एनआईए से जुड़े एक अधिकारी ने बताया है कि एजेंसी ने केरल के एर्नाकुलम और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में शनिवार तड़के छापेमारी की। अधिकारी ने बताया कि एनआईए ने पश्चिम बंगाल और केरल सहित देश के कई शहरों से चल रहे अल कायदा के अंतरराज्यीय मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।  उन्होंने बताया कि आतंकिय. का यह समूह देश के प्रमुख प्रतिष्ठानों पर आतंकवादी हमले की योजना बना रहा था।  उन्होंने बताया कि एनआईए ने 11 सितंबर को मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।  अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पश्चिम बंगाल के छह और केरल से तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। एनआईए ने जिन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है उनमें से मुर्शिद हसन, याकूब बिस्वास और मुसरफ हुसैन को एनाकुलम से गिरफ्तार किया है जबकि नजमुस साकिब, अबू सुफियान, मैनुल मंडल, लियू यिन अहमद, अल मामून कमाल और अतितुर रहमान को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार किया गया है।  शुरुआती जांच से खुलासा हुआ कि गिरफ्तार व्यक्तियों को पाकिस्तान में रह रहे अल कायदा के आतंकवादी सोशल मीडिया के जरिए कट्टरपंथी बना रहे थे और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों सहित देश में कई जगहों पर हमले के लिए उकसा रहे थे। एनआईए के अधिकारी ने बताया कि यह मॉड्यूल सक्रियता से पैसे जुटा रहा था और उसके सदस्यों की योजना नई दिल्ली जाकर हाथियार और गोला-बारूद खरीदने की थी। उन्होंने बताया कि इनकी गिरफ्तारी से देश के विभिन्न हिस्सों में संभावित हमले टल गए।  अधिकारी ने बताया कि इनके पास से डिजिटिल उपकरण, जिहादी साहित्य, धारदार हथियार, कट्टा, स्थानीय स्तर पर बनाए गए जिरह बख्तर, घर में ही विस्फोटक उपकरण बनाने की जानकारी देने वाले लेख और साहित्य सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है।
Published

और पढ़ें