nayaindia इस साल 10वीं परीक्षा नहीं - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
समाचार मुख्य| नया इंडिया|

इस साल 10वीं परीक्षा नहीं

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश भर में लागू लॉकडाउन की वजह से इस साल देश में 10वीं की बोर्ड परीक्षा नहीं होगी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा की तारीखों का भी ऐलान किया। गौरतलब है कि 25 मार्च से लागू लॉकडाउन की वजह से सारे स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद हैं और इस वजह से बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं।

इन अटकलों को खत्म करते हुए निशंक ने मंगलवार को ट्विट किया है कि देश भर में सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी। इस बीच यह भी खबर है कि तेलंगाना सरकार भी बिना परीक्षा के पहली से 10वीं तक के सभी छात्रों को अगली क्लास में प्रमोशन देगी। देश भर में लागू लॉकडाउन की वजह से इंजीनियरिंग और मेडिकल में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा भी स्थगित कर दी थी। अब सरकार ने तय किया है कि इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए जेईई मेन की परीक्षा 18 से 23 जुलाई के बीच होगी और मेडिकल में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा नीट 26 जुलाई को होगी।

केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों और अभिभावकों के साथ हुए लाइव संवाद वेबिनार के जरिए परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया। निशंक ने मंगलवार दोपहर 12 बजे देश भर के छात्रों से वेबिनार के जरिए सीधा संवाद कर जेईई मेन और नीट परीक्षा की तारीखों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि 18 से 23 जुलाई के बीच जेईई मेन आयोजित की जाएगी। वहीं, 26 जुलाई को नीट की परीक्षा होगी और जेईई एडवांस्ड अगस्त में आयोजित होगी।  केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की नई तारीखें भी जल्दी घोषित की जाएंगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 15 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
अयोग्यता संबंधी अधिसूचना के खिलाफ फैजल की याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
अयोग्यता संबंधी अधिसूचना के खिलाफ फैजल की याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट