समाचार मुख्य

साल की सारी योजनाओं पर रोक!

ByNI Desk,
Share
साल की सारी योजनाओं पर रोक!
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण और उसे रोकने के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था को लगे झटके को देखते हुए केंद्र सरकार ने सारी योजनाओं पर रोक लगा दी है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने एक आदेश जारी करके कहा है कि चालू वित्त वर्ष में यानी 31 मार्च 2021 तक कोई नई योजना नहीं शुरू होगी। वित्त मंत्रालय ने सभी मंत्रालयों और विभागों से कहा है कि वे इस साल कोई भी नई योजना नहीं शुरू करें और संसाधनों का इस्तेमाल कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुई स्थितियों से निपटने के लिए बेहतर ढंग से किया जाए। वित्त मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया है कि 31 मार्च तक सिर्फ उन्हीं योजनाओं पर खर्ज होगा, जो प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज और आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत या इस तरह की किसी विशेष योजना के तहत घोषित की गई हैं। वित्त मंत्रालय ने इसके साथ साथ उन योजनाओं पर भी रोक लगा दी है, जिनका एलान इस साल के बजट के दौरान किया था। यह रोक 31 मार्च या अगले आदेश तक लगी रहेगी। वित्त मंत्रालय के आदेश के मुताबिक बजट में जिन योजनाओं का ऐलान किया गया था उन्हें शुरू नहीं किया जाएगा। जिन योजनाओं के सैद्धांतिक रूप से मंजूरी मिल गई है उन्हें भी शुरू नहीं किया जाएगा। इस तरह की किसी भी योजना के लिए फंड जारी नहीं करने का निर्देश दिया गया है।
Published

और पढ़ें