समाचार मुख्य

दिल्ली में अब होगा सबका इलाज!

ByNI Desk,
Share
दिल्ली में अब होगा सबका इलाज!
नई दिल्ली। उप राज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फैसले को पलट दिया है। उप राज्यपाल ने दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्लीवासियों का इलाज करने के केजरीवाल के फैसले को पलटते हुए कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में भी सभी का इलाज होगा। बैजल ने सोमवार को कहा कि दिल्ली के सभी अस्पतालों में हर किसी को इलाज मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल इस आधार पर इलाज के लिए इनकार नहीं कर सकते कि कोई दिल्ली का निवासी नहीं है। गौरतलब है कि एक दिन पहले रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में फैसला किया था। उन्होंने बताया था- कैबिनेट ने फैसला किया है कि दिल्ली सरकार के तहत आने वाले सरकारी और निजी अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली के लोगों का इलाज होगा। केंद्र सरकार के अस्पताल सभी के लिए खुले रहेंगे। दोनों सरकारों के अस्पतालों में 10-10 हजार बेड हैं।  केजरीवाल ने कहा था कि उनकी सरकार ने पिछले हफ्ते दिल्ली के लोगों की राय मांगी थी। उनमें से 90 फीसदी लोगों का कहना है कि दिल्ली के अस्पताल कोरोना के रहने तक दिल्ली के लोगों के लिए होने चाहिए। उन्होंने यह भी बताया था कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमेटी ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दिल्ली में जून के अंत तक 15 हजार बेड की जरूरत होगी। ऐसे में यहां के अस्पतालों को बाकी लोगों के लिए खोल दिया तो रिजर्व किए गए नौ हजार बेड सिर्फ तीन दिन में भर जाएंगे। उधर दिल्ली हाई कोर्ट ने भी सोमवार को एक याचिका पर सुनवाई की। इसमें कहा गया था कि अस्पताल संक्रमितों को भर्ती करने से इनकार करने लगे हैं। याचिका में अदालत से अपील की गई कि दिल्ली सरकार को निर्देश दिए जाएं कि वह सभी कोरोना संक्रमितों की निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती सुनिश्चित करे। हाई कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है। केजरीवाल और आप पार्टी नाराज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी ने कोरोना संक्रमितों के इलाज के बारे में किया गया फैसला पलटने पर उप राज्यपाल और भाजपा से नाराजगी जताई है। केजरीवाल ने कहा है कि उप राज्यपाल ने उनका फैसला पलट कर दिल्ली के लोगों के लिए बड़ी मुसीबत पैदा कर दी है। हालांकि साथ ही केजरीवाल ने यह भी कहा कि शायद ईश्वर चाहता है कि वे देश भर के लोगों की सेवा करें। गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार ने फैसला किया था कि कोरोना वायरस के रहने तक दिल्ली के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में सिर्फ दिल्लीवासियों का इलाज होगा। इसे सोमवार को उप राज्यपाल ने पलट दिया। इसपर नाराजगी जताते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश भर से आने वाले लोगों के लिए करोना महामारी के दौरान इलाज का इंतजाम करना बड़ी चुनौती है। उप राज्यपाल के फैसले के बाद केजरीवाल ने ट्विट किया- एलजी साब के आदेश ने दिल्ली के लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या और चुनौती पैदा कर दी है। देश भर से आने वाले लोगों के लिए करोना महामारी के दौरान इलाज का इंतजाम करना बड़ी चुनौती है। उन्होंने आगे लिखा- शायद भगवान की मर्जी है कि हम पूरे देश के लोगों की सेवा करें। हम सबके इलाज का इंतज़ाम करने की कोशिश करेंगे। उप राज्यपाल अनिल बैजल के फैसले के बाद आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। आप ने आरोप लगाया कि भाजपा ने उप राज्यपाल पर दबाव डाल कर घटिया राजनीति की है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्विट किया- बीजेपी की राज्य सरकारें पीपीई किट घोटालों और वेंटिलेटर घोटालों में व्यस्त हैं। दिल्ली सरकार सोच समझकर, ईमानदारी से इस डिजास्टर को मैनेज करने की कोशिश कर रही है। यह बीजेपी से देखा नहीं जा रहा इसलिए एलजी पर दबाव डाल कर घटिया राजनीति की है।
Published

और पढ़ें