समाचार मुख्य

जासूसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई!

ByNI Desk,
Share
जासूसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई!
pegasus spyware supreme court नई दिल्ली। इजराइल के सॉफ्टवेयर पेगासस के जरिए जासूसी के मसले पर सुप्रीम कोर्ट में अगले हफ्ते सुनवाई हो सकती है। इस मामले में पहले वकील मनोहर लाल शर्मा ने एक याचिका दायर की थी और बाद में पत्रकार एन राम और शशि कुमार ने भी याचिका दायर की। इस बारे में ध्यान दिलाए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि वो काम के हिसाब से अगले हफ्ते केस को लिस्ट कर सकता है। वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने पेगासस जासूसी मामले को चीफ जस्टिस एनवी रमना के संज्ञान में रखा। सिब्बल ने वरिष्ठ पत्रकार एन राम की याचिका का चीफ जस्टिस के सामने जिक्र किया और जल्दी सुनवाई की मांग की। इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि वो अगले हफ्ते मामले की सुनवाई करेंगे लेकिन वर्क लोड भी देखना होगा। गौरतलब है कि 'द हिंदू' के पूर्व मुख्य संपादक एन राम और शशि कुमार, निदेशक एसीजे ने एक याचिका दाखिल की है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट से पेगासस स्पाईवेयर पर अदालत की निगरानी में सुप्रीम कोर्ट के एक मौजूदा या रिटायर जज की अध्यक्षता में जांच की मांग की गई है। Rajasthan: BJP नेता कैलाश मेघवाल पर किसानों का हमला, कपड़े फाड़े, राज्य में ये दूसरी घटना सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे पर ये तीसरी याचिका है। गौरतलब है कि पेगासस मामले को लेकर संसद के मॉनसून सत्र में भी विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है। संसद सत्र के दो हफ्ते हो गए हैं और इन दो हफ्तों के एक बकरीद की छुट्टी के अलावा बाकी नौ कामकाजी दिनों में विपक्षी पार्टियों के हंगामा जारी रहा। इस दौरान हालांकि सरकार ने कुछ विधेयक पास कराए लेकिन उन पर भी कोई चर्चा नहीं हो सकी। pegasus spyware supreme court
Published

और पढ़ें