समाचार मुख्य

दिल्ली में एक हफ्ते सख्त लॉकडाउन

ByNI Desk,
Share
दिल्ली में एक हफ्ते सख्त लॉकडाउन
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ्ते और बढ़ा दिया गया है। एक हफ्ते के लिए लगाए गए लॉकडाउन को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार बढ़ाया है। अब 10 से 17 मई तक सख्त लॉकडाउन लागू होगा। इस बार मेट्रो की सेवा भी बंद रहेगी। गौरतलब है कि लॉकडाउन लागू होने के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमण की चेन टूटी है और संक्रमण की दर 35 फीसदी से घट कर 23 फीसदी तक आई है, परंतु मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अभी ढिलाई नहीं बरती जा सकती है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लॉकडाउन एक हफ्ते और बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा- कोरोना के केस कम हुए हैं, लेकिन अभी ढिलाई नहीं बरती जा सकती। जान है तो जहान है। हालांकि, रविवार का दिल्ली के लिए राहत भरा रहा। पिछले 24 घंटे में दिल्ली 13,336 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। यह आंकड़ा पिछले 26 दिन में सबसे कम है। हालांकि यह आंकड़ा इस वजह से भी कम है कि रविवार को टेस्टिंग कम हुई। शनिवार को 79 हजार टेस्ट हुए थे, जबकि रविवार को सिर्फ 64 हजार टेस्ट हुए। केजरीवाल ने रविवार को बताया कि दिल्ली में अब ऑक्सीजन की समस्या सुधर गई है। उन्होंने कहा- दिल्ली में सबसे बड़ी दिक्कत ऑक्सीजन में आई थी। सामान्य दिनों में जितनी ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है, उससे कई गुना ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने लगी। हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों और केंद्र के सहयोग से दिल्ली में ऑक्सीजन की स्थिति संभली है। हालांकि सरकार की ओर से रविवार को बताया गया कि गुरुवार के बाद किसी दिन दिल्ली को सात सौ मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं हुई है। बहरहाल, दिल्ली में सोमवार से लॉकडाउन ज्यादा सख्त होगा। सरकार ने शादी समारोहों पर रोक लगा दी है। अब होटल, मैरिज हॉल, बैंक्वेट हॉल में शादी नहीं होगी। कोर्ट मैरिज या घर पर 20 लोगों की मौजूदगी में शादी को मंजूरी दी गई है। मेट्रो भी बंद कर दिया गया है। केजरीवाल ने सख्त लॉकडाउन की घोषणा करते हुए कहा- वैक्सीनेशन भी बहुत तेजी से चला है। वैक्सीन के स्टॉक की कमी है। केंद्र से सहयोग मांगा है और उम्मीद है कि सहयोग मिलेगा। हमने एक्सपर्ट्स, लोगों और सरकार में चर्चा की है। लॉकडाउन को लेकर भी ये चर्चा हुई। कोरोना के केस कम तो हो रहे हैं, लेकिन संक्रमण दर 23 फीसदी ही है। ऐसे में सख्ती में ढिलाई नहीं कर सकते हैं।
Published

और पढ़ें