समाचार मुख्य

ब्रिटिश सांसद को लौटाना ठिक: कांग्रेस

ByNI Desk,
Share
ब्रिटिश सांसद को लौटाना ठिक: कांग्रेस
नई दिल्ली। भारत का विरोध करने के नाम पर एक ब्रिटश सांसद को हवाईअड्डे से वापस लौटा देने के सरकार के फैसले का कांग्रेस पार्टी ने समर्थन किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ब्रिटिश सांसद डेबी अब्राहम्स को हवाईअड्डे से वापस भेजे जाने को बहुत जरूरी बताते हुए मंगलवार को कहा कि देश की संप्रभुता पर हमला करने के हर प्रयास को विफल करना होगा। गौरतलब है कि लेबर पार्टी की सांसद डेबी अब्राहम्स को दो दिन पहले दिल्ली हवाई अड्डे से लौटा दिया गया था। सरकार ने उनका ई वीजा भी रद्द कर दिया है। इस मामले में सिंघवी ने ट्विट कर कहा- डेबी अब्राहम्स को भारत द्वारा वापस भेजा जाना वाकई में जरूरी था क्योंकि वे सिर्फ एक सांसद नहीं, बल्कि पाकिस्तान की प्रतिनिधि हैं, जो पाक सरकार और आईएसआई के साथ अपनी नजदीकियों के लिए जानी जाती हैं। भारत की संप्रभुता पर हमला करने के हर प्रयास को विफल करना होगा। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को वापस लेने के भारत के कदम की आलोचक रहीं ब्रिटिश सांसद डेबी ने सोमवार को दावा किया कि दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरने के बाद उनके पास वैध वीजा होने के बावजूद उन्हें भारत में प्रवेश नहीं करने दिया गया और उन्हें दुबई भेज दिया गया जहां से वे दिल्ली गई थीं। लेबर पार्टी की सांसद डेबी के दावे को खारिज करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि उन्हें सूचना दे दी गई थी कि उनका ई वीजा रद्द कर दिया गया है।
Published

और पढ़ें