समाचार मुख्य

अमेरिका में 70 लाख से ज्यादा संक्रमित

ByNI Desk,
Share
अमेरिका में 70 लाख से ज्यादा संक्रमित
नई दिल्ली। दुनिया भर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 70 लाख से ऊपर पहुंच गई है। भारतीय समय के मुताबिक सोमवार को रात नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 32 हजार नए मामले आए, जिसके बाद अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या 70 लाख 12 हजार से ऊपर पहुंच गई। जहां तक मरने वालों की संख्या का सवाल है तो सोमवार को रात नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 253 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा दो लाख चार हजार 202 हो गई। अमेरिका में एक्टिव मामलों की संख्या 25 लाख से ज्यादा है। इस बीच दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 13 लाख से ज्यादा हो गई है। भारतीय समय के मुताबिक सोमवार को रात नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में ढाई लाख से ज्यादा संक्रमण के नए मामले मिले, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर तीन करोड़ 13 लाख 35 हजार हो गई। जहां तक मरने वालों की संख्या का सवाल है तो दुनिया भर में हर दिन औसतन तीन से छह हजार तक मौतें हो रही हैं। भारतीय समय के मुताबिक सोमवार को रात नौ बजे तक दुनिया भर में चार हजार से ज्यादा लोगों के मरने की खबर आई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या नौ लाख 66 हजार से ऊपर पहुंच गई। दुनिया में दूसरे सबसे ज्यादा संक्रमित देश ब्राजील में सोमवार को संक्रमण के मामलों में रोजाना की औसत से थोड़ी कम बढ़ोतरी हुई। भारतीय समय के मुताबिक सोमवार को रात नौ बजे तक ब्राजील में 16 हजार से कुछ ज्यादा नए केसेज मिले, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 45 लाख 44 हजार से ज्यादा हो गई। पिछले 24 घंटे में ब्राजील में 330 सौ लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या एक लाख 36 हजार 895 हो गई। दुनिया भर में चौथे सबसे ज्यादा संक्रमित देश रूस में सोमवार को संक्रमितों की संख्या लगातार तीसरे दिन छह हजार से ऊपर रही। रूस में 6,196 नए संक्रमित मिले। अब वहां संक्रमितों की संख्या 11 लाख नौ हजार से ज्यादा पहुंच गई है। रूस में मरने वालों की संख्या 19,489 हो गई है। संक्रमितों के आंकड़े वर्ल्डमीटर्स की वेबसाइट की सूचना पर आधारित हैं।
Published

और पढ़ें