समाचार मुख्य

अर्धसैनिक बलों ने दी 116 करोड़ की मदद

ByNI Desk,
Share
अर्धसैनिक बलों ने दी 116 करोड़ की मदद
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से लड़ने के लिए अर्धसैनिक बलों ने भी योगदान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर सभी अर्धसैनिक बलों के लोगों पीएम केयर्स फंड में अपने एक दिन के वेतन दान किया है। यह वेतन कुल 116 करोड़ रुपए का बनता है। अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों ने इसका चेक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सौंपा। अमित शाह ने सभी का आभार व्यक्त किया है। उधर देश के उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने राज्यसभा के सभी सांसदों से अपील की है कि वे अपनी एक महीने का वेतन पीएम केयर्स फंड में दान दें। पीएम केयर्स फंड बनने के दूसरे दिन यानी रविवार को भी कारपोरेट और फिल्म जगत की हस्तियों की ओर से दान देने का सिलसिला जारी रहा। टी-सीरिज के मालिक भूषण कुमार ने 11 करोड़ पीएम केयर्स फंड में दान किया और एक करोड़ रुपए की मदद मुख्यमंत्री के फंड में की। सज्जन जिंदल की कंपनी जेएसडब्लु ने एक सौ करोड़ रुपए का सहयोग देने का ऐलान किया।
Published

और पढ़ें