नई दिल्ली। देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी 93 साल के हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके घर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। मोदी ने आडवाणी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। लॉन में बैठकर बातचीत हुई। आडवाणी की बेटी प्रतिभा केक लेकर आईं, मोदी ने आडवाणी का हाथ पकड़ कर उनसे केक कटवाया और दोनों ने एक-दूसरे को केक खिलाया। मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी थे।
मोदी ने आडवाणी से मुलाकात के फोटो शेयर करते हुए ट्विट किया- आडवाणी जी के साथ समय बिताना हमेशा अच्छा लगता है। मेरे जैसे कार्यकर्ताओं के लिए उनका सपोर्ट और गाइडेंस अमूल्य है। देश के लिए उन्होंने बड़ा योगदान दिया है। गौरतलब है कि आडवाणी 2002 से 2004 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में सातवें उप प्रधानमंत्री रहे थे। इससे पहले 1998 से 2004 के बीच एनडीए सरकार में गृह मंत्री रहे थे। वे भाजपा के संस्थापक सदस्यों में शामिल हैं। 2015 में उन्हें पद्म विभूषण मिला था।