समाचार मुख्य

रक्षा उत्पादों पर पीएम ने की समीक्षा बैठक

ByNI Desk,
Share
रक्षा उत्पादों पर पीएम ने की समीक्षा बैठक
नई दिल्ली। तीनों सेनाओं की जरूरत से जुड़े 101 रक्षा उपकरणों के आयात पर रोक लगाने के फैसले के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को लेकर एक समीक्षा बैठक की। आयात किए जाने वाले उपकरणों की निगेटिव लिस्ट जारी होने से पहले इस मामले से जुड़े रक्षा मंत्रालय के विभागों के साथ हुई मीटिंग में प्रधानमंत्री ने स्वदेशी रक्षा उत्पादन और विकास की समीक्षा की। गौरतलब है कि पिछले रविवार को ही रक्षा मंत्रालय ने विदेशों से आयात होने वाले 101 रक्षा उत्पादों पर पाबंदी लगाने का ऐलान किया था। जानकार सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि प्रधानमंत्री ने रक्षा उत्पादन विभाग और डीआरडीओ के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में रक्षा सचिव अजय कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने इस बैठक में आयात किए जाने वाले उपकरणों की निगेटिव लिस्ट के बारे में जानकारी ली। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने लिस्ट की स्थिति के बारे में बताया। उन्होंने यह भी बताया कि इस लिस्ट की लगातार समीक्षा की जाएगी। इसमें और भी सामान जोड़ा जाएगा। मीटिंग में प्राइवेट कंपनियों के सुझाव और शिकायतों पर भी चर्चा हुई।
Published

और पढ़ें