समाचार मुख्य

कोरोना से खुद बचे, दुनिया बचाई!

ByNI Desk,
Share
कोरोना से खुद बचे, दुनिया बचाई!
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सामने दावा किया है कि उनकी सरकार ने भारत को कोरोना से बचाया और साथ ही दुनिया भर के देशों की भी मदद की। दावोस में हर साल  होने वाली विश्व आर्थिक मंच की बैठक को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत में बनी दो वैक्सीन दुनिया में आ गई है और जल्दी ही और कई वैक्सीन आने वाली है, जिससे दुनिया को बड़ी मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री ने कहा- कई विशेषज्ञ कह रहे थे कि भारत कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश होगा, लेकिन हमने सभी मुश्किलों पर जीत हासिल की है। मोदी ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया गया और अब देश कोरोना से लड़ाई में पूरे जी जान से जुट गया है। उन्होंने कहा कि देश में डाटा प्रोटेक्शन के लिए सख्त कानून पर काम चल रहा है और सरकार आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस जैसी तकनीक पर निवेश को बढ़ावा दे रहे हैं। मोदी ने कहा- अब भारत अपने 130 करोड़ नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा तक आसान पहुंच के लिए यूनिक हेल्थ आईडी देने का काम शुरू कर रहा है। कोरोना की लड़ाई में भारत के हर नागरिक ने अपने कर्तव्यों का पालन किया। यही कारण है कि आज भारत में कोरोना के केसों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब दुनिया के अनेक देशों में एयर स्पेस बंद था। तब एक लाख से ज्यादा नागरिकों को उनके देश पहुंचाने के साथ ही भारत ने 150 से ज्यादा देशों को जरूरी दवाइयां भेजीं। मोदी ने कहा कि कोरोना से लड़ाई के बीच भारत ने वैक्सीन बना कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा- आज हम देश में वैक्सीन कार्यक्रम चला रहे हैं। इसके अलावा हम दूसरे देशों को भी वैक्सीन उपलब्ध करा रहे हैं। अभी हमारे पास दो वैक्सीन हैं। आने वाले समय में हम कई वैक्सीन तैयार करने वाले हैं। अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए इज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए कई कारपोरेट कानूनों को अपराध के दायरे से बाहर किया गया है। उन्होंने कहा- हमारी कंपनियों ने भारत के साथ पूरी दुनिया में मेडिकल सप्लाई को बनाए रखा है। हम इस कामयाबी को मेडिकल के साथ सभी सेक्टर में अपनाना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में दुनिया भर के कारोबारियों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि भारत में निवेश करने वाली कंपनियों को प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव जैसी योजनाएं के जरिए प्रोत्साहन दिया जाएगा। इस स्कीम का मकसद देश में निर्माण को बढ़ावा देना है। प्रधानमंत्री ने कहा- इंफ्रास्ट्रक्चर किसी भी देश की इकोनॉमी की सफलता के लिए काफी अहम है। इंफ्रास्ट्रक्चर हमारी प्राथमिकता में है। पिछले छह साल में हमने सड़क, रेल ट्रैक और पावर ग्रिड पर बड़े पैमाने पर काम किया है।
Tags :
Published

और पढ़ें