समाचार मुख्य

मंच पर मोदी के साथ सिर्फ चार लोग होंगे

ByNI Desk,
Share
मंच पर मोदी के साथ सिर्फ चार लोग होंगे
अयोध्या। राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान पांच अगस्त को मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सिर्फ चार लोग होंगे। सोमवार को इस कार्यक्रम से जुड़ा एक निमंत्रण पत्र जारी किया गया और उसमें भी सिर्फ पांच लोगों के ही नाम लिखे गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी के अलावा निमंत्रण पत्र पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्यगोपाल दास, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम हैं। ये पांच लोग ही मंच पर रहेंगे। इस बीच श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया कि अयोध्या में राम जन्मभूमि शिलान्यास कार्यक्रम के अनुष्ठान शुरू हो गए हैं। उन्होंने बताया कि भारत की मिट्टी में जन्मीं प्रमुख 36 परंपराओं के 135 संतों और अन्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। नेपाल के संत भी आएंगे। उन्होंने बताया कि मंच पर प्रधानमंत्री के साथ ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, संघ प्रमुख मोहन भागवत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहेंगे। चंपत राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नौ शिलाओं की स्थापना करेंगे। उन्होंने कहा कि 36 परंपराओं के संतों को इस कार्यक्रम में बुलाया गया है लेकिन चातुर्मास में पीठ पर जो संत बैठे हैं, उनके नाम लिस्ट से हटाए गए हैं। उन्होंने कहा कि एक-एक व्यक्ति से फोन से बात करके पूछा गया है कि वे आ पाएंगे या नहीं। इस बीच मंदिर आंदोलन से जुड़ी रहीं भाजपा नेता उमा भारती ने कहा है कि वे अयोध्या में रहेंगी लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी। उस समय वे सरयू के तट पर रहेंगी और बाद में पूजन करेंगी।
Published

और पढ़ें