समाचार मुख्य

दुनिया की सबसे बड़ी खुदरा फर्म श्रृंखला है पीएमबीजेपी : शाह

ByNI Desk,
Share
दुनिया की सबसे बड़ी खुदरा फर्म श्रृंखला है पीएमबीजेपी : शाह
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज कहा कि भारत के 700 जिलों में 6 हजार 200 से अधिक जन औषधि केंद्रों के साथ प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) शायद दुनिया की सबसे बड़ी खुदरा फर्म श्रृंखला है। जनऔषधि दिवस के मौके पर शाह ने कहा कि यह दिन 'स्वस्थ भारत' के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है। शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा, आज का दिन जन औषधि दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। यह दिन स्वस्थ भारत के प्रति मोदी जी की कटिबद्धता को दशार्ता है। पीएमबीजेपी के सफल क्रियान्वयन ने गरीबों को सस्ती दवाई उपलब्ध कराने के लिए दुनिया में एक अभूतपूर्व उदाहरण प्रस्तुत किया है, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई देता हूं। गृहमंत्री ने कहा कि पीएमबीजेपी योजना से जनता को लगभग 2,200 करोड़ रुपयों की बचत हुई है। उन्होंने कहा कि आज देशभर के 700 जिलों में 6,200 से अधिक जन औषधि केंद्रों के साथ यह संभवत: दुनिया की सबसे बड़ी खुदरा फार्मा श्रृंखला है। सस्ती दवाओं के साथ-साथ इस योजना से स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिला है। उन्होंने कहा, गरीबों को ध्यान में रखते हुए और उनकी दवा की लागत को कम करने के लिए भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) की मोदी सरकार पीएमबीजेपी के तहत जनता को सस्ती कीमत पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध करा रही है। शाह ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत दवाएं औसत बाजार मूल्य की तुलना में 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती मिलती हैं। गौरतलब है कि जेनेरिक दवाओं के उपयोग के बारे में जागरूकता पैदा करने और इस बाबत प्रेरणा प्रदान करने के लिए 7 मार्च को जनऔषधि दिवस मनाया जाता है। यह औषधि विभाग की एक पहल है।
Published

और पढ़ें