समाचार मुख्य

इस महीने शुरू होगा पीएम का विदेश दौरा

ByNI Desk,
Share
इस महीने शुरू होगा पीएम का विदेश दौरा
नई दिल्ली। पिछले एक साल से ज्यादा समय से विदेश दौरे पर नहीं गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस महीने विदेश यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं। प्रधानमंत्री की यात्राओं का दौर बांग्लादेश की यात्रा से शुरू होगा। वे 25 मार्च को बांग्लादेश के दौरे पर जाएंगे। वे शेख मुजीबुर्रहमान के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेंगे और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात भी करेंगे। जल्दी ही वे बांग्लादेश के अलावा पुर्तगाल और ब्रिटेन के दौरे पर भी जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी 16 महीने से विदेश दौरे पर नहीं गए हैं। मोदी का आखिरी विदेश दौरा 13 से 15 नवंबर 2019 में ब्राजील का था। उस समय वे ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने गए थे। प्रधानमंत्री बनने के बाद 2020 में पहली बार ऐसा हुआ, जब वे किसी देश की यात्रा पर नहीं गए। कोरोना वायरस की महामारी की वजह से प्रधानमंत्री एक साल से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए ही दोपक्षीय और बहुपक्षीय वार्ताओं में शामिल हो रहे हैं। अप्रैल में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत आ सकते हैं। इससे पहले वे गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत आने वाले थे, लेकिन ब्रिटेन में कोरोना के बिगड़ते हालात की वजह से उनका दौरा रद्द करना पड़ा था। हालांकि अभी तक जॉनसन के दौरे का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।  लेकिन उन्होंने जी-7 सम्मेलन से पहले भारत आने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने जी-7 सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया है। बताया जा रहा है कि मई में प्रधानमंत्री मोदी यूरोपीय संघ के नेताओं से मुलाकात के लिए पुर्तगाल के दौरे पर जा सकते हैं। उसके बाद प्रधानमंत्री जून में ब्रिटेन में होने वाले जी-7 सम्मेलन में शामिल होने के लिए ब्रिटेन का दौरा कर सकते हैं।
Published

और पढ़ें