उड़ती -उड़ती खबरें

दिल्ली में सीएए-एनसीआर की आग भड़की

ByNI Desk,
Share
दिल्ली में सीएए-एनसीआर की आग भड़की
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनसीआर) के खिलाफ लफड़े शुरू गए हैं। दिल्ली और अलीगढ़ से पथराव, आगजनी जैसी खबरें हैं। यह सब सीएए-एनसीआर के समर्थकों और विरोधियों के बीच हो रहा है। पूर्वोत्तर दिल्ली के मौजपुर इलाके में रविवार से अशांति बनी हुई है। मौजपुर बाबरपुर मेट्रो स्टेशन के पास दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। पुलिस को आंसूगैस के गोले छोड़ने पड़े। यमुना विहार में कुछ वाहन आग की भेंट कर दिए गए। जफराबाद और मौजपुर में दो मकान और एक फायर टेंडर में आग लगी। मेट्रो प्रशासन ने इन घटनाओं के मद्देनजर जफराबाद और मौजपुर स्टेशनों पर ट्रेन रोकना बंद कर दिए हैं। गेट अस्थायी रूप से बंद कर दिए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उप राज्यपाल और केंद्रीय गृहमंत्री से शिकायत की है। होना जाना कुछ नहीं है। लगता है ओरिजनल एजेंडा शुरू हो गया है। दिल्ली में तनाव भड़काने का काम भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने किया। उन्होंने मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन के पास सीएए-एनसीआर के समर्थन में भीड़ इकट्ठा की थी, क्योंकि सीएए-एनसीआर के खिलाफ जफराबाद मेट्रो स्टेशन के बाहर करीब 500 लोग धरने पर बैठे थे। मिश्रा ने ट्वीट करते हुए दिल्ली पुलिस को धरना हटाने का अल्टीमेटम दिया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि मिश्रा धरना देने वालों से मिलने के बाद चले गए थे। रविवार को चार-साढ़े चार बजे वे फिर पहुंचे और इसके तत्काल बाद पथराव शुरू हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पत्थरों की बौछार की। सड़क ईंट पत्थरों से पट गई। इस मामले में किसे दोष दें। सरकार ने सीएए लागू किया है और एनसीआर लागू करने का इरादा है। कई लोग विरोध कर रहे हैं। विरोध में चल रहे शांतिपूर्ण आंदोलनों को कुचलने की शुरूआत हो गई है।
Published

और पढ़ें