उड़ती -उड़ती खबरें

सोशल मीडिया एकाउंट महिलाओं को समर्पित करेंगे मोदी

ByNI Desk,
Share
सोशल मीडिया एकाउंट महिलाओं को समर्पित करेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोगों में उत्सुकता पैदा करने वाले काम लगातार करते रहते हैं, जिससे लोगों का उनकी तरफ ध्यान बना रहता है। सोमवार को उन्होंने सोशल मीडिया के एकाउंट छोड़ने का इरादा जाहिर किया। तगड़ी खबर बनी, जो लगातार चलती रही। लाखों लोगों ने मोदी से सोशल मीडिया से नाता नहीं तोड़ने की अपील की। मंगलवार दोपहर मोदी ने ट्वीट किया कि वे अपने सोशल मीडिया एकाउंट आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को समर्पित करेंगे। इस तरह प्रधानमंत्री के सोशल मीडिया एकाउंट आठ मार्च से कुछ महिलाएं संभालेंगी। इन एकाउंटों में ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब शामिल हैं। मोदी ने एलान किया है कि महिला दिवस के मौके पर चलाए जा रहे इस अभियान में कोई भी हिस्सा ले सकता है। उन्होंने लिखा- ‘इस महिला दिवस, मैं अपना सोशल मीडिया एकाउंट उन महिलाओं को सौंपूंगा, जिनके जीवन और काम ने हमें प्रेरित किया है। ये उन्हें लाखों को प्रेरित करने के लिए मोटिवेट करेगा।‘ उन्होंने आगे लिखा – क्या आप वो महिला हैं या आप ऐसी किसी महिला को जानती हैं, जिन्होंने आपको प्रेरित किया हो? अपनी ऐसी ही कहानी को साझा करें। इसके साथ लिखें #SheInspiresUs । इस अभियान के तहत कुछ चुनी गई महिलाओं को प्रधानमंत्री मोदी के सोशल मीडिया एकाउंट संभालने का मौका मिलेगा। इसमें ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम एकाउंट कोई भी महिला संभालेगी और महिला दिवस पर उसका संचालन दिनभर वही करेगी।
Published

और पढ़ें