विविध समाचार

गोवाः कांग्रेस विधायकों का भाजपा में दलबदल

ByNI Desk,
Share
गोवाः  कांग्रेस विधायकों का भाजपा में दलबदल
पणजी। गोवा (Goa) में कांग्रेस पार्टी (Congress party) को जबर्दस्त झटका देते हुए पार्टी आठ विधायकों ने सत्तारुढ़ भाजपा (BJP) में शामिल होने का प्रस्ताव पारित कर लिया। 40 सदस्यीय विधानसभा में इस समय कांग्रेस के 11 विधायक हैं। पार्टी विधायक और कांग्रेस विधायक दल के उपनेता संकल्प अमोनकर (Sankalp Amonkar) ने इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा, हां, हम भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं, इस संबंध में एक प्रस्ताव लिया गया है। अमोनकर के अलावा, सात अन्य विधायकों में पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत (Digambar Kamat), माइकल लोबो, दलीला लोबो, केदार नाइक, राजेश फलदेसाई, एलेक्सो सेकीरा और रुडोल्फ फर्नाडीस शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि एक बैठक के बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने विधानसभा परिसर में आठ विधायकों से मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने अन्य औपचारिकताएं पूरा कीं। 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा (Goa Assembly) में कांग्रेस के 11 विधायक हैं, जबकि भाजपा की ताकत अब बढ़कर 28 हो गई है। 10 जुलाई को कांग्रेस ने लोबो को विपक्ष के नेता के पद से हटा दिया था और आरोप लगाया था कि उन्होंने भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए कामत के साथ मिलकर कांग्रेस के विधायकों में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा में शामिल होने का यह उनका पहला प्रयास था, हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के शुरुआती हस्तक्षेप के बाद इसे विफल कर दिया गया। गणेश चतुर्थी के दौरान इन विधायकों ने एक बार फिर भाजपा में शामिल होने की कोशिश की थी, लेकिन वे संख्या का जुगाड़ नहीं कर पाए। 10 जुलाई, 2019 को विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर के साथ कांग्रेस के 10 विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। हालांकि कावलेकर और अन्य छह नेता इस साल फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव हार गए। (आईएएनएस)
Published

और पढ़ें