समाचार मुख्य

सबसे बुरा वक्त गुजरा: सरकार

ByNI Desk,
Share
सबसे बुरा वक्त गुजरा: सरकार
नई दिल्ली। पिछले हफ्ते विश्व स्वास्थ्य संगठन, डब्लुएचओ के प्रमुख टेड्रोस घैब्रियेसस ने कहा था कि कोरोना वायरस के संक्रमण का सबसे बुरा वक्त अभी आना बाकी है पर भारत सरकार ने शनिवार को दावा किया इसका सबसे बुरा वक्त गुजर गया। सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने शनिवार को कोराना वायरस के संक्रमण से पैदा हुई स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सबसे बुरा दौर गुजर चुका है, लेकिन जब तक बीमारी पर पूरी तरह काबू नहीं पा लेते, तब तक सतर्क रहते हुए गाइडलाइन माननी चाहिए। उन्होंने कहा कि ये संक्रमण चीन से आया, लेकिन अभी इसका कोई वैक्सीन नहीं मिला है। जावडेकर ने कहा- वैक्सीन मिलने तक हमें वायरस के साथ ही जीना होगा। मास्क लगाना, बार-बार हाथ धोना, दो गज की दूरी रखना, ये न्यू नॉर्मल हैं। समाज ने पिछले 40 दिन में ये बहुत अच्छे से सीख लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण रोकने में कामयाबी मिली। केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि लॉकडाउन के तीसरे चरण में चार मई से आधे देश में पूरी तरह कामकाज शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा- कोरोना पर हमारा प्रबंधन दूसरे देशों से काफी अच्छा है। सभी जोन अच्छी तरह बांट दिए गए हैं। विपक्ष के आरोपों का भी उन्होंने जवाब दिया और कहा कि वे दिशाहीन हैं। उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। वे न तो एक भी अच्छी बात नहीं कह रहे हैं न ही अच्छे सुझाव दे रहे। वे पहले जिन बातों से सहमत थे, अब उन्हीं को लेकर सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। पश्चिम बंगाल सरकार के आरोपों पर जावडेकर ने कहा- वहां कुछ लोगों ने भारत और बंगाल के बीच युद्ध करना चुना है। हमें युद्ध में और बहस में कोई रुचि नहीं है। हमारा मकसद परेशानी दूर करना है। हम हर राज्य की मदद करना चाहते हैं। जावडेकर ने कहा- भारत के पास इस वक्त बड़ा मौका है। हमें इसे भुनाने की कोशिश करनी होगी। हम सभी बड़ी कंपनियों का स्वागत करते हैं। पिछले छह साल में देश में मोबाइल फैक्टरियों की संख्या दो से बढ़ कर डेढ़ सौ पहुंच चुकी है। हम पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट्स, पीपीई और वेंटीलेटर भी बना रहे हैं।
Published

और पढ़ें