समाचार मुख्य

ट्रंप ने उठाया ऊंचे व्यापार शुल्क का मुद्दा

ByNI Desk,
Share
ट्रंप ने उठाया ऊंचे व्यापार शुल्क का मुद्दा
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी भारत यात्रा से पहले एक बार फिर व्यापार में ऊंचे शुल्क का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि भारत कई साल से अमेरिका के साथ व्यापार में सख्त रवैया अपनाए हुए है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस बारे में उनकी बातचीत होगी। ट्रंप पहले भी कई बार भारत पर व्यापार के मामले में अमेरिका के उत्पादों पर काफी ऊंचे शुल्क लगाने की शिकायत कर चुके हैं। वे भारत को शुल्क लगाने का चैंपियन तक कह चुके हैं। गौरतलब है कि ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ 24-25 फरवरी को पहली भारत यात्रा पर जा रहे हैं। वे अहमदाबाद से अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे। उसके बाद आगरा और नई दिल्ली जाएंगे। कोलोराडो में गुरुवार को 'कीप अमेरिका ग्रेट' रैली में उन्होंने कहा- मैं अगले सप्ताह भारत जा रहा हूं और हम व्यापार पर बात करने वाले हैं। वह कई साल से हमारे साथ सख्त व्यवहार कर रहे हैं। ट्रंप ने अपने हजारों समर्थकों के सामने कहा कि वे वास्तव में मोदी को पसंद करते हैं और वे आपस में व्यापार पर बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा- हम कुछ बातचीत करेंगे, व्यापार पर भी बातें होंगी। यह हमें बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। वे हमारे ऊपर शुल्क लगाते हैं, दुनिया में सबसे ऊंचे शुल्क लगाने वालों में से भारत भी एक है। इस यात्रा से पहले ऐसी खबरें आ रही हैं कि भारत और अमेरिका व्यापार में कुछ मुद्दों पर सहमत हो गए हैं। दोनों देशों के बीच बड़े व्यापार समझौते से पहले इस यात्रा के दौरान कुछ सहमतियों की घोषणा की जा सकती है। उन्होंने इस यात्रा के दौरान व्यापार समझौता होने की संभावनाओं को कम करते हुए कहा कि दोनों देश बेहतर व्यापार समझौता कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने इस बात के भी संकेत दिए कि समझौता उनकी पसंद का नहीं होने की स्थिति में इस पर चल रही बातचीत की गति धीमी पड़ सकती है। ट्रंप ने लास वेगास में 'होप फॉर प्रिजनर्स ग्रेजुएशन सेरेमनी' कार्यक्रम की शुरुआत में कहा- मैं भारत जा रहा हूं और हम वहां जबरदस्त व्यापार समझौता कर सकते हैं।
Published

और पढ़ें