समाचार मुख्य

प्रियंका से यूपी पुलिस की धक्का-मुक्की!

ByNI Web Desk,
Share
प्रियंका से यूपी पुलिस की धक्का-मुक्की!
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ राज्य पुलिस ने धक्का-मुक्की की। इसके बावजूद प्रियंका पुलिस को चमका देकर नागरिकता कानून के विरोध के दौरान पुलिस की कथित ज्यादती का शिकार हुए लोगों के परिजनों से मिलने पहुंच गईं। पुलिस के रोके जाने के बावजूद प्रियंका पूर्व आईपीएस अधिकारी दारापुरी के परिजनों से मिलीं। हालांकि कांग्रेस की गिरफ्तार नेता सदल जफर के परिजनों से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। कांग्रेस के स्थापना दिवस पर शनिवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय नेहरू भवन में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रियंका इंदिरानगर स्थित पूर्व आइपीएस एसआर दारापुरी के घर रवाना हुईं। काफिले को पॉलीटेक्निक चौराहे पर पहुंचते ही पुलिस ने रोक लिया। इस दौरान पुलिस से तीखी बहस के बाद प्रियंका गाड़ी से उतर कर पैदल चलने लगीं। थोड़ी देर में पुलिस ने उनको पैदल चलने से भी रोक दिया। प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाते हुए कहा है- मैं गाड़ी से उतर कर पैदल चलने लगी। मुझे घेरा गया और एक महिला पुलिसकर्मी ने मेरा गला दबाया। मुझे धक्का दिया गया और मैं गिर गई। आगे चलकर फिर मुझे पकड़ा तो मैं एक कार्यकर्ता के टू-व्हीलर से निकली। उसे भी गिरा दिया गया। कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि काफी समय तक अफरातफरी मची रही और पता ही नहीं चला कि प्रियंका गांधी वाड्रा कहां हैं। बाद में पता चला कि वे पूर्व आईपीएस अधिकारी दारापुरी के घर पहुंच गईं। इससे पहले पुलिस द्वारा रोके जाने पर प्रियंका ने नाराजगी जताते हुए कहा- मुझे बीच सड़क पर मुझे रोका गया। सारी गाड़ियां चल रही हैं, मुझे ही क्यों रोका गया? क्योंकि मैं किसी के घर मिलने जा रही हूं। बहरहाल, दारापुरी के परिवार से मुलाकात के बाद नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जेल में बंद पार्टी की पूर्व प्रवक्ता सदफ जफर के परिवार से मिलने की भी प्रियंका की योजना थी, लेकिन वे वहां नहीं पहुंच सकीं।
Published

और पढ़ें