समाचार मुख्य

पुलवामा पर कांग्रेस का पलटवार

ByNI Desk,
Share
पुलवामा पर कांग्रेस का पलटवार
नई दिल्ली। पुलवामा में पिछले साल सुरक्षा बलों पर हुए हमले कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। पाकिस्तान के एक मंत्री फवाद चौधरी ने पुलवामा हमले को पाकिस्तान की बड़ी उपलब्धि बताया है। इसके बाद भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कांग्रेस को निशाना बनाते हुए कहा कि वह इसमें साजिश देख रही थी और इसलिए वह माफी मांगे। इसके जवाब में कांग्रेस के शशि थरूर ने पूछा है कि आखिर कांग्रेस किस बात के लिए माफी मांगे? कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शनिवार को एक ट्वि किया, जिसमें उन्होंने लिखा- मैं अब तक समझ नहीं पा रहा हूं कि आखिर कांग्रेस को किस बात की माफी मांगनी चाहिए। क्या हम हमारे जवानों को सुरक्षित रखने की सरकार से उम्मीद करने के लिए माफी मांगे? या फिर इस राष्ट्रीय त्रासदी का राजनीतिकरण करने की बजाय इसे लेकर चिंता जताने के लिए माफी मांगे या फिर हमारे शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए? इससे पहले प्रकाश जावडेकर ने ट्विट में कहा था- पाकिस्तान ने पुलवामा आतंकी हमले में अपना हाथ होने की बात मान ली है। अब कांग्रेस और अन्य लोगों को, जिन्होंने साजिश की कहानियां बुनी थी, अपने बयानों को लेकर देश से क्षमा मांगनी चाहिए। गौरतलब है कि पुलवामा हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे।
Published

और पढ़ें