समाचार मुख्य

पुलवामा के आलोचकों पर मोदी का निशाना

ByNI Desk,
Share
पुलवामा के आलोचकों पर मोदी का निशाना
अहमदाबाद। पिछले साल पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना करने वालों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि जब पूरा देश पुलवामा की घटना से दुखी था तो कुछ लोग उस पर भद्दी राजनीति कर रहे थे। उन्होंने दावा किया है कि पाकिस्तान ने खुद ही स्वीकार किया है कि उसकी मदद से इस हमले को अंजाम दिया गया था। गौरतलब है कि इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की केवडिया में बनी दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर जाकर उनकी जयंती के मौके पर शनिवार को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले साल पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के सच को पाकिस्तान की संसद में स्वीकार किया गया। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि जब पूरा देश पुलवामा हमले के बाद दुखी था कुछ लोग स्वार्थ और अहंकार से भरी भद्दी राजनीति कर रहे थे। गौरतलब है कि पिछले दिनों पाकिस्तान के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने पाकिस्तान की संसद में स्वीकार किया कि 2019 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के लिए उनका देश जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि भारत को घर में घुस कर मारा और यह इमरान खान की सरकार और पूरी कौम के लिए बड़ी उपलब्धि है। सरदार पटेल की जयंती के मौके पर मोदी ने कहा- आज यहां जब मैं अर्धसैनिक बलों की परेड देख रहा था तो मन में एक और तस्वीर थी। यह तस्वीर थी पुलवामा हमले की। देश कभी भूल नहीं सकता कि जब अपने वीर बेटों के जाने से पूरा देश दुखी था, तब कुछ लोग उस दुख में शामिल नहीं थे। उन्होंने कहा- देश भूल नहीं सकता कि जब देश पर इतना बड़ा घाव लगा था, तब स्वार्थ और अहंकार से भरी भद्दी राजनीति कितने चरम पर थी। मोदी ने कहा- पिछले दिनों पड़ोसी देश से जो खबरें आईं हैं, जिस प्रकार वहां की संसद में सत्य स्वीकारा गया है, उसने इन लोगों के असली चेहरों को देश के सामने ला दिया है। अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए, ये लोग किस हद तक जा सकते हैं। पुलवामा हमले के बाद की गई राजनीति, इसका बड़ा उदाहरण है। प्रधानमंत्री ने इस तरह की राजनीति करने वाले दलों से आग्रह किया कि देश की सुरक्षा के हित में और सुरक्षाबलों के मनोबल के लिए इस प्रकार की राजनीति ना करें। सी-प्लेन से मोदी ने भरी उड़ान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिन के गुजरात दौरे के दूसरे दिन शनिवार को सी-प्लेन सेवा का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने खुद सी-प्लेन में उड़ान भरी। नर्मदा जिले के केवडिया में देश की पहली सी-प्लेन सेवा शुरू हुई है। प्रधानमंत्री मोदी को लेकर सी-प्लेन ने दोपहर करीब एक बजे केवडिया से उड़ान भरी और करीब 1.40 बजे साबरमती रिवर फ्रंट पर पहुंच गया। देश में आम आदमी के लिए सी-प्लेन की सुविधा देना मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट था। यह सेवा नर्मदा जिले के केवडिया से अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट तक शुरू की गई है। इसका किराया डेढ़ हजार रुपए रखा गया है। सी-प्लेन से दो किलोमीटर का सफर सिर्फ 40 मिनट में पूरा हो जाएगा, सड़क के रास्ते इतनी दूर तय करने में करीब चार घंटे लग जाते हैं। सी-प्लेन पानी और जमीन पर लैंड कर सकता है। इसके लिए रनवे की जरूरत भी नहीं होती।
Published

और पढ़ें