समाचार मुख्य

मुकेश की नई याचिका पर ढाई बजे त्वरित सुनवाई

ByNI Desk,
Share
मुकेश की नई याचिका पर ढाई बजे त्वरित सुनवाई
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय देश को दहला देने वाले निर्भया सामूहिक दुष्कर्म एवम् हत्या मामले के गुनाहगार मुकेश की नई याचिका पर त्वरित सुनवाई अपराह्न ढाई बजे करेगा। मुकेश की ओर से वकील मनोहर लाल शर्मा ने रजिस्ट्रार कोर्ट में मुकेश की याचिका जल्द सुनवाई के लिए मेंशन की। शर्मा ने मुकेश की कॉल डिटेल, मेडिकल रिपोर्ट और अन्य दस्तावेज मंगाकर उनकी जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराने की गुहार लगाई। हालांकि शर्मा ने फांसी पर रोक लगाने की बात अपनी अर्ज़ी में नहीं कही है। रजिस्ट्रार ने मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे के समक्ष यह मुद्दा उठाया और उन्होंने अपराह्न ढाई बजे सुनवाई को सहमति जताई। यह जानकारी रजिस्ट्री के सूत्रों ने दी। उसके बाद इस मामले के लिए यथाशीघ्र बेंच का गठन किया गया। अब मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की खंडपीठ करेगी।
Published

और पढ़ें