समाचार मुख्य

राफेल पर विपक्ष हमलावर

ByNI Desk,
Share
राफेल पर विपक्ष हमलावर
rafale fighter plane deal : नई दिल्ली। लड़ाकू विमान राफेल को लेकर विपक्षी पार्टियां एक बार फिर हमलावर हो गई हैं। कांग्रेस के साथ साथ कम्युनिस्ट पार्टियों ने भी इसका मुद्दा उठाया है और सौदे में कथित गड़बड़ियों की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग की है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विट करके कहा है कि केंद्र सरकार इस मामले की संसदीय समिति से जांच क्यों नहीं कराना चाह रही है। rahul gandhi navjot sidhu

मोदी की नई कैबिनेट के 90 प्रतिशत मंत्री करोड़पति हैं, 42% पर आपराधिक मामले : ADR की रिपोर्ट

राहुल गांधी ने रविवार को एक ट्विट किया, जिसमें उन्होंने पूछा कि rafale fighter plane deal संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी की जांच से मोदी क्यों बचना चाहते हैं? उन्होंने ट्विटर पर सर्वे करने के बाद यह सवाल पूछते हुए लोगों को जवाब के चार विकल्प भी दिए। उन्होंने लिखा- मोदी को अपराध बोध है। वो अपने मित्रों को बचाना चाहते हैं। जेपीसी को राज्यसभा सीट नहीं चाहिए। ये सभी विकल्प सही हैं। राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर भी एक पोस्ट की है। इसमें उन्होंने एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें एक व्यक्ति का आधा चेहरा है और जिसकी दाढ़ी में राफेल की फोटो है। राहुल ने लिखा है, चोर की दाढ़ी...। राहुल ने किसी का नाम नहीं लिखा है। पर साफ दिख रहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दाढ़ी दिखाई है। गौरतलब है कि फ्रांस में राफेल सौदे की जांच एक स्वतंत्र जज को सौंपी गई है। फ्रांस में आरोप लगा है कि कंपनी ने यह सौदा हासिल करने के लिए रिश्वत दी है। स्वतंत्र जज सौदे में भ्रष्टाचार के साथ साथ पक्षपात की भी जांच करेंगे। बहरहाल, इस मामले को लेकर रविवार को कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा कि 59 हजार करोड़ की राफेल डील में मोदी जेपीसी की जांच से क्यों बचना चाहते हैं। उन्होंने कहा- फ्रांस सरकार ने राफेल डील में भ्रष्टाचार, लोगों को प्रभावित करना, धन शोधन और पक्षपात जैसे आरोपों की जांच के लिए एक जज को नियुक्त किया है। पूरी दुनिया और पूरा देश नई दिल्ली की तरफ देख रहा है। वो चुप क्यों हैं? गौरतलब है कि फ्रांसीसी मीडिया में ये खबरें आई थीं कि राफेल सौदे में क्लाइंट को यानी भारत को भारी भरकम रकम दी गई। एक स्वतंत्र जज इस मामले की जांच कर रहे हैं। इसके उलट भारत में सुप्रीम कोर्ट इस मामले की जांच की मांग को खारिज कर चुका है।
Published

और पढ़ें