nayaindia अडानी का संपत्ति रिकार्ड, राहुल का तंज - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
समाचार मुख्य

अडानी का संपत्ति रिकार्ड, राहुल का तंज

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। अडानी समूह के गौतम अडानी की संपत्ति में पिछले साल रिकार्ड बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने दुनिया के सबसे अमीर लोगों एलन मस्क और जेफ बेजोस से भी ज्यादा संपत्ति अर्जित की है। उनकी संपत्ति में एक साल में 50 फीसदी का इजाफा हुआ है। यह रिपोर्ट सामने आने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अडानी की संपत्ति में हुई बढ़ोतरी को लेकर तंज किया। उन्होंने कहा कि लोगों की संपत्ति जीरो परसेंट बढ़ी है, जबकि अडानी ने अपनी संपत्ति में 50 फीसदी की बढ़ोतरी कर ली।

राहुल गांधी ने शनिवार को ट्विट करके अडानी समूह की संपत्ति का मुद्दा उठाया। उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर लिखा- आपकी संपत्ति 2020 में कितना बढ़ी? शून्य। आप जीवन के लिए संघर्ष करते रहे और इस बीच उसने 12 लाख करोड़ रुपए कमा कर अपनी संपत्ति 50 फीसदी बढ़ा ली। क्या आप बता सकते हैं क्यों? राहुल ने इस ट्विट के साथ एक रिपोर्ट भी साझा की, जिसमें अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी की संपत्ति का ब्योरा दिया गया है।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अडानी ने पिछले साल संपत्ति अर्जित करने के मामले में दुनिया के सबसे बड़े धनकुबेरों एलन मस्क, जेफ बेजोस और बिल गेट्स को भी पछाड़ दिया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में अडानी समूह ने हवाईअड्डों, बंदरगाहों, ऊर्जा आदि के क्षेत्र में बड़ी तरक्की की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सिर्फ एक को छोड़ कर अडानी समूह के सभी शेयरों में इस साल कम से कम 50 फीसदी की तेजी आई है।

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक- इस 2020 में गौतम अडानी की संपत्ति में 15.8 अरब डॉलर जुड़े हैं। वहीं, अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की संपत्ति में 8.93 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स की संपत्ति में 23.6 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है। वॉरेन बफे की संपत्ति में 11.7 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 6 =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें