नई दिल्ली। आदिवासी और दलित छात्रों की छात्रवृत्ति रोके जाने के मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी और उसके साथ साथ राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि संघ और भाजपा की सोच में है कि आदिवासी और दलित छात्रों को पढ़ना ही नहीं चाहिए।
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय मदद बंद होने के बाद अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए 60 लाख छात्रों की छात्रवृत्ति अटक जाने का दावा करने वाली मीडिया रिपोर्ट के हवाले सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भारत को लेकर भाजपा व आरएसएस की सोच के अनुसार शिक्षा तक आदिवासियों और दलितों की पहुंच नहीं होनी चाहिए।
राहुल गांधी ने रविवार को ट्विट किया- भारत को लेकर भाजपा/आरएसएस की सोच के अनुसार, आदिवासियों और दलितों की शिक्षा तक पहुंच नहीं होनी चाहिए। राहुल गांधी ने कहा- एससी व एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति रोकना लक्ष्य को हासिल करने के लिए गलत तरीके को भी सही साबित करने का उनका तरीका है। उन्होंने इसके साथ ही संबंधित मीडिया रिपोर्ट भी ट्विट की, जिसमें कहा गया है कि कक्षा 11वीं और 12वीं के अनुसूचित जाति के 60 लाख से अधिक छात्रों की मदद करने वाली केंद्र सरकार की एक अहम योजना, राज्यों को केंद्र से मिलने वाली वित्तीय मदद 2017 के एक फॉर्मूले के तहत बंद हो जाने के बाद 14 से अधिक राज्यों में यह लगभग बंद हो चुकी है।