समाचार मुख्य

राहुल ने बताई आम लोगों की समस्या

ByNI Desk,
Share
राहुल ने बताई आम लोगों की समस्या
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आम लोगों की समस्याएं बताई हैं और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार को आम लोगों की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने फिल्म स्टार अक्षय कुमार के साथ हुए प्रधानमंत्री मोदी के एक इंटरव्यू में कही बात का हवाला देते हुए कहा कि आम खाना तो ठीक पर आमजन को तो छोड़ देना चाहिए था। राहुल ने कोरोना की बीमारी से लेकर रोजगार तक की कई समस्याएं बताईं। राहुल ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- ना कोरोना पर काबू, न पर्याप्त वैक्सीन, न रोजगार, न किसान-मजदूर की सुनवाई, न एमएसएमई सुरक्षित, ना मध्य वर्ग संतुष्ट! उन्होंने आगे लिखा कि आम खाना ठीक था, आम जन को तो छोड़ देते! गौरतलब है कि अक्षय कुमार ने अपने इंटरव्यू में प्रधानमंत्री से उनके आम खाने के तरीके को लेकर सवाल पूछा था। उसी का जिक्र करते हुए राहुल ने उसे आज के हालात से जोड़ा है।
Published

और पढ़ें