नई दिल्ली । भारत और चीन के बीच सीमा पर चल रहे तनाव के मसले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद सर्वदलीय बैठक में दिए गए प्रधानमंत्री के बयान को निशाना बनाते हुए फिर सवाल उठाया है। उन्होंने पूछा है कि चीन का मीडिया क्यों प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ कर रहा है?
एक न्यूज रिपोर्ट साझा करते हुए राहुल गांधी ने ट्विट किया- चीन ने हमारे सैनिकों को मार दिया। चीन ने हमारी जमीन ले ली। फिर चीन हमारे प्रधानमंत्री की तारीफ क्यों कर रहा है? उन्होंने सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर चीन के अखबारों में छपी खबरों का हवाला दिया।
इस बीच सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी केंद्र पर निशाना साधा और कहा कि देश की सुरक्षा, रणनीति और सीमाओं के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोच-समझकर बयान देना चाहिए। उन्हें सावधान रहना चाहिए कि इन मामलों में उनकी बातों का क्या असर पड़ेगा। हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को सफाई दी थी कि मोदी के बयान को गलत तरीके से पेश कर अफवाह फैलाई जा रही है। बहरहाल, मनमोहन के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा कि कांग्रेस के राज में चीन ने भारत की हजारों किलोमीटर जमीन कब्जा कर ली।