समाचार मुख्य

नौकरी के संकट को लेकर राहुल का हमला

ByNI Desk,
Share
नौकरी के संकट को लेकर राहुल का हमला
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में रोजगार और नौकरियों के संकट को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला किया है। एक दिन पहले भी उन्होंने देश में एक करोड़ 90 लाख वेतनभोगियों की नौकरी जाने की रिपोर्ट शेयर करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। गुरुवार को उन्होंने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में भविष्यवाणी करने के अंदाज में यह भी कहा कि आने वाले छह-सात महीनों में संकट और गहराने वाला है। राहुल गांधी ने कहा कि भारत आने वाले दिनों में अपने युवाओं को नौकरी देने में सक्षम नहीं हो पाएगा। गुरुवार को उन्‍होंने मोदी सरकार की नीतियों पर हमला बोलते हुए कहा- अगले छह-सात महीने में संकट गहराने वाला है। राहुल ने अर्थव्यवस्था को लेकर अपने अनुमान जाहिर करते हुए कहा कि उन्‍होंने जब कोरोना वायरस को लेकर इस साल की शुरुआत में इस तरह के अनुमान लगाए थे तो मीडिया ने मजाक बनाया था। राहुल ने कहा- भारत युवाओं को नौकरी देने में सक्षम नहीं हो पाएगा। 70 साल में ऐसा कभी नहीं हुआ कि हमारा देश युवाओं को रोजगार देने में समर्थ नहीं हो पाया हो। उन्‍होंने कहा- जब मैंने इस बारे में देश को चेतावनी देते हुए कहा था कि कोविड-19 के चलते देश को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा तो मीडिया ने मेरा मजाक बनाया था। यदि आपको मुझ पर विश्‍वास नहीं है तो मुझे मत सुनिए। आज मैं कह रहा हूं कि हमारा देश नौकरी देने में सक्षम नहीं होगा। यदि आप सहमत नहीं हैं तो छह-सात महीने का इंतजार कीजिए। उन्‍होंने अपने अनुमान का आधार बताते हुए कहा- नब्बे फीसदी रोजगार असंगठित क्षेत्र, छोटे उद्योग और किसानों से है, मोदी सरकार ने इस खत्‍म कर दिया है। आप देख रहे होंगे, एक के बाद एक कंपनियां खस्‍ताहाल हो रही हैं। मारेटोरियम की अवधि खत्‍म होने के बाद छोटे व मझोले सेक्टर, एमएसएमई भी लगभग तबाह हो जाएंगी।
Published

और पढ़ें