नई दिल्ली। केंद्र सरकार के बनाए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। दोनों ने आरोप लगाया है कि सरकार किसानों के प्रति क्रूरता का बरताव कर रही है। गौरतलब है कि कई राज्यों के किसान पिछले 40 दिन से दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे हैं और भारी ठंड व बारिश के बावजूद डटे हुए हैं।
सोमवार को राहुल गांधी ने ट्विट किया- सर्दी की भीषण बारिश में टेंट की टपकती छत के नीचे जो बैठे हैं सिकुड़-ठिठुर कर, वो निडर किसान अपने ही हैं, गैर नहीं। सरकार की क्रूरता के दृश्यों में अब कुछ और देखने को बाकी नहीं। उनकी बहन और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्विट कर आरोप लगाया- सरकार एक तरफ तो किसानों को बातचीत के लिए बुलाती है दूसरी तरफ इस कड़कड़ाती ठंड में उन पर आंसू गैस के गोले बरसा रही है। इसी अड़ियल और क्रूर व्यवहार की वजह से अब तक लगभग 60 किसानों की जान जा चुकी है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा- किसान इस क्रूर सरकार पर कैसे विश्वास करे?