समाचार मुख्य

बच्चे, बुजुर्ग, बीमार, ट्रेन से यात्रा न करें!

ByNI Desk,
Share
बच्चे, बुजुर्ग, बीमार, ट्रेन से यात्रा न करें!
नई दिल्ली। बेतुकी बातों और बेसिरपैर के निर्देशों की वजह से विवादों में घिरे भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को एक और बेतुका निर्देश जारी किया। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के कई-कई दिन की देरी से चलने और उसमें हो रही यात्रियों की मौतों को देखते हुए रेलवे ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई पहले से ही बीमार या किसी स्वास्थ्य समस्या से जूझ जूझ रहा है, तो वह इन ट्रनों में यात्रा नहीं करें। रेलवे ने दस साल के कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को भी इन ट्रेनों से यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। गौरतलब है कि इन ट्रेनों से ऐसे लोग सफर कर रहे हैं, जिनकी नौकरी, रोजगार आदि खत्म हो गए हैं और वे परिवार के साथ अपने घर लौट रहे हैं। ऐसे में गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों, बीमारों, बच्चों आदि के बारे में इस तरह का निर्देश जारी करने की कोई तुक नहीं है। इसकी बजाय रेलवे को ट्रेन समय पर चलाने और लोगों के लिए खाने-पीने और साफ-सफाई के पर्याप्त बंदोबस्त पर ध्यान देना चाहिए। बहरहाल, श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 48 घंटे में कम से कम नौ यात्रियों की मौत की खबरें 27 मई को सामने आई थीं। रेलवे ने एक बयान में कहा है- ऐसा देखा गया है कि पहले से ही किसी बीमारी से जूझ रहे कुछ लोग श्रमिक ट्रेनों में यात्रा कर रहे हैं, जिससे कोविड-19 संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। पहले से ही किसी बीमारी से जूझ रहे लोगों की श्रमिक ट्रेनों में मौत के कुछ दुर्भाग्यपूर्ण मामले सामने आए हैं। बयान में कहा गया है- रेलवे मंत्रालय कोविड-19 से लोगों को बचाने के लिए अपील करता है कि पहले से (उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, कैंसर, रोग प्रतिरोधी क्षमता कम होने जैसी) बीमारियों से ग्रस्त लोग, गर्भवती महिलाएं, दस साल से कम उम्र के बच्चे और 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग रेल यात्रा करने से बचें और बेहद जरूरी होने पर ही यात्रा करें।
Published

और पढ़ें