समाचार मुख्य

विधायकों का मामला 24 जुलाई तक टला

ByNI Desk,
Share
विधायकों का मामला 24 जुलाई तक टला
जयपुर । सचिन पायलट के नेतृत्व में बागी हुए कांग्रेस विधायकों पर हाई कोर्ट का फैसला फिर टल गया है। हाई कोर्ट ने इसे 24 जुलाई तक के लिए टाल दिया है और इस दौरान विधायकों पर कोई कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया है। पहले माना जा रहा था कि दो दिन की सुनवाई के बाद मंगलवार को फैसला आ जाएगा। पर अदालत ने मंगलवार को सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला तीन दिन के लिए सुरक्षित रखलिया। अब 24 जुलाई को फैसला आएगा। स्पीकर की ओर से 19 विधायकों को दिए नोटिस पर मंगलवार को हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई। उसके बाद अदालत ने तीन दिन के लिए फैसला सुरक्षित रखते हुए कहा कि तब तक स्पीकर 19 विधायकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकेंगे। अदालत ने कहा कि विधानसभा स्पीकर ने विधायकों को जवाब देने के लिए तीन दिन का ही समय दिया, जबकि सात दिन का देना चाहिए था। आखिर वे इतनी जल्दी में क्यों थे? अदालत ने कहा कि दलबदल कानून तो इसलिए बनाया गया था, ताकि कोई पार्टी न बदल सके। साथ ही अदालत ने यह भी कहा कि हाई कोर्ट की शक्तियों पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता। अदालत को इस मामले को सुनने का अधिकार है। हर मामले को अलग तर्कों के साथ देखना चाहिए।  नोटिस शिकायत के दिन ही भेजा गया। नोटिस जारी करने के लिए कोई ठोस वजह नहीं बताई गई। सचिन पायलट की ओर से अदालत में पेश वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि नोटिस देने से पहले विचार नहीं किया गया। गौरतलब है कि कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी की शिकायत पर विधानसभा स्पीकर डॉक्टर सीपी जोशी ने सचिन पायलट सहित 19 विधायकों को 14 जुलाई को नोटिस जारी कर पूछा था कि क्यों ना उनको विधानसभा से अयोग्य घोषित कर दिया जाए। इसके दो दिन बाद विधायकों ने इसे हाई कोर्ट में चुनौती दी। गहलोत ने दिलाया विजय का भरोसा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी पार्टी को विधायकों को भरोसा दिलाया कि विजय उनकी होगी। राज्य चल रही सियासी उठापटक के 12वें दिन मुख्यमंत्री गहलोत ने आगे की रणनीति बनाने के लिए विधायकों और मंत्रियों से फेयर माउंट होटल में चर्चा की। पिछले दस दिन में विधायक दल की यह तीसरी बैठक थी। इससे पहले एक बैठक गहलोत के आवास पर हुई थी और दूसरी इसी होटल में हुई थी। इस बैठक में मंगलवार को गहलोत ने विधायकों से कहा- देश में क्या हो रहा है, यह सब देख रहे हैं। चट्टान की तरह खड़े रहें, विजय आपकी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा हो या कांग्रेस चुनाव कोई नहीं चाहता। गहलोत होटल से निकल कर अपने आवास गए, जहां उन्होंने कैबिनेट की बुलाई थी। कैबिनेट की इस बैठक में विधानसभा का सत्र बुलाने के बारे में चर्चा होनी थी पर बैठक के बाद इस बारे में कोई खबर नहीं आई। कैबिनेट की बैठक के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण से जुड़े हालातों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि संक्रमण की दर को कम रखने पर चर्चा हुई। यह भी बताया कि सरकार राज्य के पर्यटन उद्योग को कुछ राहत देने पर विचार कर रही है। रघु शर्मा ने बताया कि टिड्डियों से फसलों को हुए नुकसान के बारे में भी कैबिनेट की बैठक में चर्चा हुई।  
Published

और पढ़ें