समाचार मुख्य

रैपिड टेस्टिंग पर रोक जारी रहेगी

ByNI Desk,
Share
रैपिड टेस्टिंग पर रोक जारी रहेगी
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की जांच के लिए मंगाई गई रैपिड टेस्टिंग किट से जांच पर लगाई गई रोक अभी जारी रहेगी। इंडियन कौंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च, आईसीएमआर ने पहले दो दिन के लिए रोक लगाई थी पर अब इसे अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है। आईसीएमआर ने इसकी जांच के लिए जो टीमें फील्ड में भेजी है उनकी जांच प्रक्रिया अभी चल ही रही है। तभी आईसीएमआर ने कहा कि वह जल्दी ही दिशा निर्देश जारी करेगा। गौरतलब है कि राज्यों से मिल रही शिकायत के बाद आईसीएमआर ने इस पर दो दिनों के लिए रोक लगाई थी। इस महीने की शुरुआत में सरकार ने चीन से करीब साढ़े छह लाख रैपिड टेस्टिंग किट खरीदे थे। आईसीएमआर ने कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट इलाकों में सभी  लोगों की जांच के लिए इसे राज्यों तक पहुंचाया था। इस किट से परीक्षण चार दिन पहले शुरू हुआ था, लेकिन राज्यों की ओर से मिली शिकायत के बाद रैपिड टेस्टिंग किट से जांच पर दो दिनों के लिए रोक लगा दी गई। आईसीएमआर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर रमन गंगाखेड़कर ने बताया था कि इस किट के परीक्षण परिणाम में अंतर मिलने के बारे में एक राज्य से शिकायत मिली। उसके बाद तीन अन्य राज्यों से इसकी पुष्टि किए जाने के बाद आईसीएमआर ने किट में तकनीकी परेशानी का हल किए जाने तक रैपिड किट से परीक्षण नहीं करने को कहा है।
Published

और पढ़ें