समाचार मुख्य

बाबरी केस का फैसला 30 सितंबर तक

ByNI Desk,
Share
बाबरी केस का फैसला 30 सितंबर तक
नई दिल्ली। अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने की घटना की सुनवाई कर रही सीबीआई अदालत को फैसला सुनाने के लिए एक महीने का समय और मिल गया है। सुप्रीम कोर्ट ने लखनऊ की विशेष अदालत को 30 सितंबर तक फैसला सुनाने का समय दिया है। पहले सर्वोच्च अदालत ने 31 अगस्त तक की समय सीमा तय की थी और यह भी कहा था कि इसका उल्लंघन नहीं होना चाहिए। परंतु सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई कर रहे विशेष जज एसके यादव की ट्रायल की स्टेट्स रिपोर्ट देखने के बाद मामले की सुनवाई पूरी करने की समय सीमा को एक महीना बढ़ा कर 30 सितंबर कर दिया है। इस मामले में लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती सहित कई बड़े नेता आरोपी हैं। सुप्रीम कोर्ट के पिछले आदेश के बाद 24 जुलाई को भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने विशेष अदालत के सामने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपना बयान दर्ज कराया था। आडवाणी ने सारे आरोपों से इनकार किया था। सुप्रीम कोर्ट ने आठ मई को मामले की सुनवाई के बाद ट्रायल पूरा करने के लिए 31 अगस्त, 2020 तक का समय दिया था। तब अदालत ने कहा था कि लखनऊ में सीबीआई की विशेष अदालत अगस्त अंत तक मुकदमे को पूरा करे और फैसला दे। लेकिन 19 अगस्त को जस्टिस रोहिंटन नरीमन की बेंच ने समय सीमा एक महीने के लिए बढ़ा दी।
Published

और पढ़ें