समाचार मुख्य

दंगों के आरोपपत्र पर पुलिस की सफाई

ByNI Desk,
Share
दंगों के आरोपपत्र पर पुलिस की सफाई
नई दिल्ली। दिल्ली दंगों को लेकर पूरक आरोपपत्र में कई नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, अध्यापकों आदि को आरोपी बनाए जाने की खबरों पर दिल्ली पुलिस ने सफाई दी है। दिल्ली पुलिस ने उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें दावा किया गया था कि दिल्ली दंगों के एक केस में पुलिस के पूरक आरोपपत्र में सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी, स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव और अर्थशास्त्री जयती घोष के नाम भी शामिल हैं। दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में साफ किया कि एक ऑनलाइन न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में दावा किया गया कि ये नाम संशोधित नागरिकता कानून, सीएए के विरोध में आयोजित प्रदर्शनों के सिलसिले में एक आरोपी के बयान के आधार पर दर्ज किए गए हैं। यह रिपोर्ट पूरी तरह गलत है। दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर इस रिपोर्ट का खंडन किया। पुलिस के बयान के मुताबिक, यह बात बिल्कुल सही है कि आरोपी के बयानों को पूरी सच्चाई के साथ रिकॉर्ड किया जाता है। लेकिन किसी को भी सिर्फ बयानों के आधार पर ही दोषी नहीं बनाया जा सकता। गौरतलब है कि रविवार को खबरों में दावा किया गया था कि दिल्ली दंगों के एक केस में पुलिस के आरोपपत्र में सीताराम येचुरी, योगेंद्र यादव, अर्थशास्त्री जयती घोष, दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अपूर्वानंद और फिल्ममेकर राहुल रॉय के नाम हैं। दावा किया गया था कि ये लोग आरोपी नहीं हैं, बल्कि एक अन्य आरोपी ने अपने बयान में इनका नाम लिया है। इस पर सीपीएम पोलित ब्यूरो की बैठक के बाद सीताराम येचुरी ने आलोचना करते हुए कहा कि सरकार प्रदर्शनों को अपराध बनाने का प्रयास कर रही है।
Published

और पढ़ें