समाचार मुख्य

रूसी वैक्सीन के सौ फीसदी सफल होने का दावा

ByNI Desk,
Share
रूसी वैक्सीन के सौ फीसदी सफल होने का दावा
मॉस्को। रूस ने दावा किया है कि उसने कोरोना वायरस की जो वैक्सीन तैयार की है वह क्लीनिकल ट्रायल में सौ फीसदी तक सफल रही है। वैक्सीन का ट्रायल 42 दिन पहले मॉस्को के बुर्डेंको मिलिट्री हॉस्पिटल में शुरू हुआ था। वैक्सीन को रूस के रक्षा मंत्रालय और गामालेया नेशनल सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायलॉजी ने मिलकर तैयार किया है। जल्दी ही इसे लोगों तक पहुंचाया जाएगा। ट्रायल की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन वॉलंटियर्स को वैक्सीन दी गई उनमें वायरस के खिलाफ इम्युनिटी विकसित हुई है। रूस के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, वैक्सीन ट्रायल के नतीजे सामने आए हैं उनमें बेहतर इम्युनिटी विकसित होने के प्रमाण मिले हैं। दावा किया कि किसी वॉलंटियर में निगेटिव साइडइफेक्ट नहीं देखने को मिले। लैब को वैक्सीन के अप्रूवल का इंतजार है। इसकी अनुमति मिलते ही यह लोगों तक पहुंचाई जा सकेगी।
Published

और पढ़ें