समाचार मुख्य

सऊदी अरब ने भी भारतीय उड़ानों पर रोक लगाई

ByNI Desk,
Share
सऊदी अरब ने भी भारतीय उड़ानों पर रोक लगाई
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से दुनिया के देशों ने भारत की उड़ानों पर पाबंदी लगानी शुरू कर दी है। हांगकांग के बाद अब सऊदी अरब ने भारत की उड़ानों पर पाबंदी लगाई है। भारत के साथ साथ उसने ब्राजील और अर्जेंटीना से आने वाले विमानों पर भी रोक लगा दी है। मंगलवार को सऊदी अरब के नागरिक विमानन प्राधिकरण, जीएसीए की ओर से एक सरकुलर जारी कर कहा गया कि भारत, ब्राजील और अर्जेंटीना से आने-जाने वाली उड़ानों को प्रतिबंधित किया जा रहा है। इस सरकुलर में यह भी कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति सऊदी अरब आने से 14 दिन पहले अगर इन तीन में से किसी देश में गया है तो उसे भी आने की इजाजत नहीं होगी। हालांकि, इस प्रतिबंध से आधिकारिक सरकारी न्योते पर आने वाले यात्रियों को छूट दी गई है। कोरोना वायरस आउटब्रेक वाले देशों से यात्रा पर प्रतिबंध शीर्षक वाले जीएसीए के इस सरकुलर को सऊदी अरब के सभी हवाईअड्डों पर हर एयरलाइन और चार्टर्ड फ्लाइट कंपनियों को भेजा गया है। गौरतलब है कि सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात से बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी रहते हैं। सऊदी अरब के अलावा हांगकांग ने भी एयर इंडिया की उड़ानों पर रविवार से तीन अक्टूबर तक के लिए भारत से जाने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दिया है। पिछले शुक्रवार को एयर इंडिया की एक फ्लाइट में पहुंचे कुछ यात्री कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव निकले थे। हांगकांग के नियमों के अनुसार, भारत से कोई भी यात्री वहां तभी जा सकता है, जब उसके पास यात्रा के पिछले 72 घंटों के भीतर कराया गया कोविड-19 टेस्ट के निगेटिव रिजल्ट का सर्टिफिकेट हो।
Published

और पढ़ें