समाचार मुख्य

अमित शाह से मिले केजरीवाल

ByNI Desk,
Share
अमित शाह से मिले केजरीवाल
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आशीर्वाद मांगा था। उसके तीन दिन बाद बुधवार को उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। कामकाज संभालने के बाद पहली बार वे गृह मंत्री से मिले। दोनों नेताओं की बैठक करीब 20 मिनट तक शाह के आवास पर चली। पहले यह बैठक गृह मंत्रालय में होनी थी। अरविंद केजरीवाल और गृह मंत्रालय की ओर से ट्विट करके इस मुलाकात की जानकारी दी गई। केजरीवाल ने ट्विट किया- माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से मुलाकात की। काफी सार्थक और अच्छी बैठक रही। दिल्ली से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई। हम दोनों ही इस बात पर सहमत हुए कि दिल्ली के विकास के लिए हम साथ काम करेंगे। गौरतलब है कि शाह ने विधानसभा चुनाव के दौरान केजरीवाल पर निशाना साधा था और कई आरोप लगाए थे। इस चुनाव में हालांकि भाजपा सिर्फ आठ सीटें ही जीत पाई और आम आदमी पार्टी के खाते में 62 सीटें आईं। केजरीवाल ने बुधवार दोपहर  अमित शाह से उनके आवास पर हुई मुलाकात के बाद कहा कि शाहीन बाग को लेकर उनसे कोई बातचीत नहीं हुई है। गौरतलब है कि 15 दिसंबर से दक्षिण दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है। बहरहाल, दोनों के बीच हुई बैठक को एक औपचारिक मुलाकात बताया जा रहा है।
Published

और पढ़ें