
नई दिल्ली। भड़काऊ भाषण देने के आरोपी जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, जेएनयू के छात्र शरजील इमाम को पुलिस ने बुधवार शाम अदालत में पेश किया। अदालत ने शरजील इमाम को पांच दिन की रिमांड में भेज दिया है। अब पुलिस शरजील से दिल्ली क्राइम ब्रांच में पूछताछ करेगी।
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए शरजील इमाम की पेशी पटियाला हाउस कोर्ट के जज के घर पर हुई। जज का घर साकेत कोर्ट परिसर में है। इससे पहले बुधवार दोपहर क्राइम ब्रांच की टीम शरजील को लेकर दिल्ली पहुंची। एयरपोर्ट पर मीडिया की भीड़ के कारण शरजील को दूसरे गेट से निकाला गया।
जेएनयू के छात्र शरजील इमाम को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बिहार के जहानाबाद से मंगलवार को गिरफ्तार किया था। शरजील ने पहचान छिपाने के लिए बाल व दाढ़ी छोटी करा ली थी। पुलिस ने वह कार भी जब्त कर ली थी, जिससे वह भागने की तैयारी में था। मंगलवार देर शाम पुलिस ने उसे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, सीजेएम के सामने पेश कर 36 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर लिया। उसका मेडिकल कराने के बाद पटना ले जाया गया। सुरक्षा के लिहाज से उसे महिला थाने में रखा गया था।