अमृतसर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी यानी एसजीपीसी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, आरएसएस के ऊपर तीखा हमला किया है। एसजीपीसी ने आरोप लगाया है कि अल्पसंख्यकों की आजादी छीन कर हिंदू राष्ट्र बनाने का काम हो रहा है। एसजीपीसी ने ने गुरुवार को अपने आम सभा की बैठक में एक प्रस्ताव पास किया, जिसमें आरएसएस की आलोचना करते हुए भारत सरकार को चेतावनी दी गई है। एसजीपीसी की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने कहा कि आरएसएस दूसरे धर्मों की आजादी छीन कर हिंदू राष्ट्र बनाने की कोशिश कर रही है। प्रस्ताव में कहा गया कि देश में सिखों को दबाने की कोशिश की जा रही है। जागीर कौर ने कहा- भारत में कई धर्म, भाषा और वर्गों के लोग रहते हैं। सभी का आजादी की लड़ाई में योगदान रहा है। योगदान देने वालों में सिख समाज का नाम सबसे ऊपर है। इसके बाद भी उन्हें दरकिनार कर आरएसएस हिंदू राष्ट्र बनाने की दिशा में काम कर रहा है। बीबी जागीर कौर ने कहा कि दूसरे धर्मों की आजादी का खयाल रखा जाना चाहिए।
प्रस्ताव में भारत सरकार को भी चेतावनी दी गई है। इसमें कहा गया है कि सरकार आरएसएस की तरफ से शुरू की गई कोशिशों को लागू करने के लिए तत्पर रहती है। इससे दूसरे धर्म के अधिकारों और धार्मिक आजादी को खतरा महसूस होता है। इसके बजाय सरकार को अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देनी चाहिए और उन्हें परेशान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। गौरतलब है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अलावा, देश में श्री अकाल तख्त साहिब और शिरोमणि अकाली दल भी सिख समाज का प्रमुख संगठन हैं।